खगड़िया: राजद नेता चंदन यादव की पहल पर अनशनकारियों को मिला न्याय…8 दिनों से भूखे-प्यासे अनशन स्थल पर बैठे दो महादलित संजीत शर्मा व रवि कुमार की मांगो पर जिला प्रशासन की सहमति से टूटा अनशन.. अनशनकारियों को SDO धर्मेन्द कुमार, DCLR राजेश रमण, SDPO आलोक रंजन व  RJD नेता चंदन यादव ने जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन व्रत..

खगड़िया: राजद नेता चंदन यादव की पहल पर अनशनकारियों को मिला न्याय…8 दिनों से भूखे-प्यासे अनशन स्थल पर बैठे दो महादलित संजीत शर्मा व रवि कुमार की मांगो पर जिला प्रशासन की सहमति से टूटा अनशन.. अनशनकारियों को SDO धर्मेन्द कुमार, DCLR राजेश रमण, SDPO आलोक रंजन व  RJD नेता चंदन यादव ने जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन व्रत... खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार कल समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर विगत आठ दिनों से भूखे-प्यासे बैठे दो महादलित संजीत शर्मा व रवि कुमार का अनशन टूट गया है।
मालूम हो कि अनशनकारी अपने विभिन्न आठ सूत्री जायज मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए थे। बताया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा सहमति व आश्वासन मिलने पर दोनों अनशनकारी ने अपना अनशन तोड़ा है।
वहीं युवा राजद के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव ने प्रेस को बताया कि अनशकारियों की स्थित नाजुक हो रही थी और कोई अप्रिय घटना घट सकती थी। वे लगातार अपना समर्थन दोनों अनशनकारियों को दे रहे थे। आगे उन्होंने बताया कि वे खगड़िया डीएम अनिरुद्ध कुमार, पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमडल पदा., डीसीएलआर सहित अन्य पदाधिकारियों से दूरभाष व प्रत्यक्ष रुप में अनशकारियों की सभी मांगो पर सिलसिलेवार वार्ता कर अनशनकारियों को न्यान दिलाने का मार्गप्रशस्त किया। उन्हेांने कहा कि आठ सूत्री मांगों को समय सीमा के अंदर संबंधित सभी अधिकारियों को डीएम के निर्देश पर निष्पादित किया जाना है।
मालूम हो कि अनशनकारियों को एसडीओ धर्मेन्द कुमार, डीसीएलआर राजेश रमण, एसडीपीओ आलोक रंजन व चंदन यादव ने जूस पिलाकर ससम्मान अनशन समाप्त कराया।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close