
चौथम/जानलेवा हमला व अंधाधुंध फायरिंग का मामला… पीड़ित शशि पासवान ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर कराया दर्ज..
चौथम/जानलेवा हमला व अंधाधुंध फायरिंग का मामला… पीड़ित शशि पासवान ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर कराया दर्ज..
चौथम/कोशी एक्सप्रेस/ चौथम थाना अंतर्गत सरैया निवासी शशि कुमार पासवान ने संबंधित थाना को लिखित आवेदन देकर बताया है कि बीते 29 जनवरी 2025 को लगभग 6 बजे पूर्व से घाट लगाकर बैठे नामजद आरोपी सुनील सिंह, राजीव कुमार सिंह, त्रिपुरारी सिंह, प्रियंक प्रियदर्शी (सरैया ) सहित अन्य दो/तीन ने आरोपियों ने जाति सूचक गाली का प्रयोग करते हुए उनपर अंधाधुन गोलियों की बौझार कर दिया। उन्होंने बताया कि जब अपने खेत पर जा रहे तभी सभी आरोपियों ने जाति सूचक गाली का प्रयोग करते हुए हमला किया।
शशि पासवान ने बताया कि वे सौभाग्सवश अपनी जान बचाने में सफल हुए । पीड़ित शशि ने बताया कि नामजद आरोपियों पर विगत 7 दिसंबर 2024 को एसी एसटी अंतर्गत FIR दर्ज उनके द्वारा कराया गया था, जिस वजह से नामजद आरोपी केस वापस लेने के लिए लगातार धमकी दे रहे थे।
बताया गया है कि इस घटना की सूचना संबंधित चौथम थाना को दी गई और पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली के 4खोखे कारतूस बरामद की।
मालूम हो कि जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है जबकि खगड़िया पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। बावजूद शशि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए गुहार लगाई है कि उनका जानमाल खतरे में है। उन्होंने बताया है कि इस घटना के पूर्व भी उनके उपर हमले हो चुके हैं।
पुलिस ने परिवादी शशि कुमार पासवान की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिसकी जांच SI संतोष कुमार सिंह को सौंपी गई है।
खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी होने की सूचना नहीं मिली है।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress