
खगड़िया पुलिस को मिली कामयाबी : पचास हज़ार का इनामी बदमाश रामधारी उर्फ मुसो यादव हुआ गिरफ्तार… अपराध मुक्त खगड़िया बनाना मेरा लक्ष्य : राकेश कुमार, एसपी
खगड़िया पुलिस को मिली कामयाबी : पचास हज़ार का इनामी बदमाश रामधारी उर्फ मुसो यादव हुआ गिरफ्तार…
अपराध मुक्त खगड़िया बनाना मेरा: राकेश कुमार, एसपी
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। मालूम हो कि टॉप 10 में शामिल 50000 का इनामी बदमाश रामधारी यादव उर्फ मूसो यादव को खगड़िया पुलिस ने दबोच लिया है। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खगड़िया के जाबांज एसपी राकेश कुमार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि एसटीएफ वह मड़ैया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल मूसो यादव को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मड़ैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया निवासी स्वर्गीय प्रसादी यादव के पुत्र रामधारी यादव उर्फ मुसो यादव को बासा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मूसो यादव के विरुद्ध₹50000 इनाम की घोषणा की गई थी। मूसो यादव पर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, पुलिस पर हमला, रंगदारी फायरिंग, मारपीट जैसे अनेक गंभीर मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तार मूसो यादव के विरुद्ध विगत 13 मार्च 2024 को गोगरी अनुमंडल क्षेत्र में जमीन मापी के दौरान फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वायरल वीडियो के मामले में मूसो यादव के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई थी तब मूसो फरार चल रहा था।
आगे जानकारी देते हुए एसपी खगड़िया ने बताया कि मड़ैया थाना में उसके ऊपर आठ मामले दर्ज है।
गिरफ्तार करने में मो फिरदौस, अभिषेक यादव, रजनीश कुमार, दिलीप कुमार (सिपाही) व अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही थी। वहीं एसपी महोदय बताया कि शामिल पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress