
सरस्वती पूजा पर कोशी सेंट्रल स्कूल का होगा शुभारंभ… सत्र 2025 – 26 के लिए 2 फरवरी से बच्चों का नामांकन होगा शुरू : मनीष सिंह, निदेशक
सरस्वती पूजा पर कोशी सेंट्रल स्कूल का होगा शुभारंभ… सत्र 2025 – 26 के लिए 2 फरवरी से बच्चों का नामांकन होगा शुरू : मनीष सिंह, निदेशक
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस /सूर्य मंदिर चौक से पूरव, आवास बोर्ड रोड में 2 फरवरी 2025 बसंत पंचमी के अवसर पर कोशी सेंट्रल स्कूल का विधिवत् उद्घाटन होने की जानकारी मिली है। मालूम हो जिले के चर्चित शिक्षक नेता मनीष सिंह द्वारा तीसरे शैक्षणिक संस्थान कोशी सेंटल स्कूल की स्थापना बच्चों के हित के लिए स्थापित की जा रही है।
निदेशक मनीष सिंह ने फोन के माध्यम से प्रेस को बताया कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अच्छे परिवेश में शिक्षा प्रदान करना ही उनका सबसे बड़ा धर्म है। किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है उसके लिए छोटे पौधे की देख भाल की तरह अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सही शिक्षा प्रदान करना हमारा और परिजनों का कर्तव्य है। बताया गया है कि आगामी 2 फरवरी 2025 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही बच्चों का विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव का आगाज हो जाएगा। जिले में नामांकन को लेकर प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जिन बच्चों का नामांकन नहीं हुआ है या बीच में पढ़ाई छोड़ दिए हैं, उनका कोशी सेंट्रल स्कूल में दाखिला लिया जाएगा। यह विशेष अभियान कक्षा एक से आठ व नौवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए है।
निदेशक मनीष सिंह बताया कि यह स्कूल बच्चों के लिए , नर्सरी से 10वीं स्तर पर उचित शिक्षा संस्कार के साथ बचपन की आधारभूत सुविधाओं सहित अन्य खेलकूद के साधन, नैसर्गिक विकास के लिए तथा देखभाल कुशल प्रशिक्षित महिला पुरुष अध्यापिकाओं को नियुक्त किया गया है। यह संस्थान बच्चों के प्रारंभिक विकास में इस क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि खगड़िया जिले में शिक्षा के स्तर को नई उंचाई मिले, यही उनकी अभिलाषा है।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress