
खगड़िया: जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश बादल ने राजद का दामन थामा…
खगड़िया: जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश बादल ने राजद का दामन थामा…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ शुक्रवार को गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के एक मदरसा भवन के उदघाटन के दौरान जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष पूर्व प्रमुख नरेश बादल ने पूर्व सांसद राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव एवं प्रदेश महासचिव खगड़िया जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया के समक्ष राजद का सदस्यता ग्रहण किया।
पूर्व सांसद सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं वो करते हैं इसी से प्रभावित होकर तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए पूर्व प्रमुख जन स्वराज पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश बादल ने आज मेरे समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण किया।
तेजस्वी प्रसाद यादव ने यह घोषणा किया है कि हमारी सरकार बनती है तो बिहार के आधी आबादी सभी वर्गों की महिलाओं के लिए माई बहिन योजना की शुरुआत कर सभी महिलाओं को 2,500 का महीना दिया जायेगा निःशक्तजन/दिव्यांगजन पेंशन के तहत निःशक्तजन/दिव्यांग जनों को हर महीने मिलने वाले 400 रुपया से बढ़ाकर 1500 कर देगें ,विधवा पेंशन योजना के तहत विधवा माताओं-बहनों को हर महीने मिलने वाले 400 रुपया को बढ़ा कर 1500 किया जायेगा और वृद्धजन पेंशन के तहत वृद्धजनों को हर महीने मिलने वाले 400 रुपया को बढ़ा कर 1500 रुपया दिये जायेंगे।प्रत्येक घर में 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जायेगा।
प्रदेश महासचिव सह खगड़िया प्रभारी धनिकलाल मुखिया ने कहा कि भाजपा-नीतीश के बीस साल के कार्यकाल में महँगाई से त्रस्त बिहारवासी राशन-तेल के लिए भी तरस गए हैं।अब तो तेजस्वी से ही उम्मीद है। तेजस्वी ही आयेंगे तो हमें महँगाई के जाल से निकालेंगे।
पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि रास्ट्रीय जनता दल ही एक ऐसी पार्टी जो सभी वर्गों के हक और अधिकार के लिए लड़ती है एवं उनके बिहार के लोगों के विकास के लिए कार्य करती है। राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव हमेशा बिहार के दबे कुचले शोषित पीड़ित ,गरीब,मजदूर ,किसान और अल्पसंख्यक के अधिकार दिलाने के साथ -साथ उनके शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए काम करते रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के ही तरह नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी बिहार के सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रहे हैं। तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं वह करते हैं उन्होंने बिहार के लोगों से वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम दस लाख लोगों को नौकरी देगें। बिहार महागठबंधन की सरकार बनी तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बहुत कम समय मे शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग में पाँच लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी। साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाया और विभिन्न विभागों में साढ़े तीन लाख नौकरी प्रक्रियाधीन थी कि साजिस के तहत मनुवादी सोच के लोगों ने महागठबंधन की सरकार को बीच मे ही गिड़ा दिया।
राजद जिला उपाध्यक्ष सह गोगरी नगर परिषद सभापति रंजीता निषाद के यहाँ सभी लोग दही चूड़ा भोज में भी सम्मिलित हुए।
मौके पर युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव,पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज,राजद के वरिष्ठ नेता अबु मोहम्मद उर्फ गुदर सेठ, जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव, सहित दर्जनों राजद के नेता मौजूद थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress