खगड़िया: सदर विधायक पूनम देवी यादव का ऐलान- जिले के दियारा क्षेत्रों को मुख्यालय से जोड़ने में पक्की सड़कों का जाल बिछेगा…मा. सीएम नीतीश कुमार कीे दूरदर्शी सोच व न्याय के साथ विकास की गाथा लिखने का सिलसिला निरंतर जारी है- साम्वबीर/युवा जदयू नेता

खगड़िया: सदर विधायक पूनम देवी यादव का ऐलान- जिले के दियारा क्षेत्रों को मुख्यालय से जोड़ने में पक्की सड़कों का जाल बिछेगा…मा. सीएम नीतीश कुमार कीे दूरदर्शी सोच व न्याय के साथ विकास की गाथा लिखने का सिलसिला निरंतर जारी है- साम्वबीर/युवा जदयू नेता… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सोमवार को जदयू सदर विधायक पूनम देवी यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के रहीमपुर दक्षिणी, रहीमपुर मध्य तथा रहीमपुर उतरी पंचायत अंतर्गत आने वाले गांव में क्रमशः चम्मन टोला,बरखंडी टोला, जंगली मंडल टोला, कारू मंडल टोला, सोसायटी टोला, एकनियां दियारा और मथार दियारा में सड़कों का जाल बिछेगा।
विधायक पूनम देवी यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना 2019- 20 में मथार सामुदायिक भवन से कारू मंडल टोला 2 किलोमीटर के लिए 1करोड़ 70लाख, मथार पंचायत भवन से पश्चिमी मथार तक लंबाई सवा किलोमीटर लागत 92.525 लाख, मथार पंचायत भवन से मथार पूर्वी टोला तक लंबाई 1 किलोमीटर लागत राशि 72 लाख और मथार से बरखंडी टोला तक ढ़ाई किलो मीटर लागत राशि 1 करोड़ 95 लाख का निविदा स्वीकृत होगी। इन सभी सड़कों के निर्माण कार्य में कूल 6 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च होगी।
श्रीमती यादव ने बताया कि उत्तर माड़र पंचायत के सोनमनकी से कामाथान तक 11. 8235 किलोमीटर के लिए 6 करोड़ 98 लाख और एनएच 31 रहीमपुर ढ़ाला से एकनियां दियारा तक 7.630 कि0मी0 लागत राशि 4 करोड़ 53 लाख पुनर्निविदा हेतु प्रक्रिया में है। चुकिं कार्य की लम्बाई अत्यधिक होंने से उक्त दोनों कार्यों के लिए कोई भी संवेदक निविदा प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। इसी कारण से पुनर्निविदा की जा रही है।
उन्होने कहा कि इन सड़कों व पुल-पुलिया के बनने से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा। किसानों का उचित मूल्य पर अनाज की बिक्री बढ़ेगी और अच्छे मुनाफे से किसान खुशहाल होंगे।छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए कॉलेज व आमजनों को जिला मुख्यालय आने-जाने में रास्ता सुलभ होगा।
वहीं जदयू युवा नेता व विधायक पुत्र साम्मबीर यादव ने कहा कि मा. सीएम नीतीश कुमार कीे दूरदर्शी सोच व न्याय के साथ विकास की गाथा लिखने का सिलसिला निरंतर जारी है और माननीय मुख्यमंत्री महोदय की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सरजमीं पर साकार करने का संकल्प सदर विधायक व उनकी माताश्री पूनम देवी यादव ने एक व्रत के रुप में लिया है।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close