खगड़िया: जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव के साथ हजारों ग्रामीणों की तूफानी पदयात्रा…दियारा की धरती पर अपने प्रिय नेता के पहुंचते ही गरीब-पीड़ित लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े-मनोहर यादव
खगड़िया: जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव के साथ हजारों ग्रामीणों की तूफानी पदयात्रा…दियारा की धरती पर अपने प्रिय नेता के पहुंचते ही गरीब-पीड़ित लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े-मनोहर यादव…खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दियारा की पीड़ित जनता की गुहार पर आज दिनांक 10 दिसम्बर 2019 को जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पदयात्रा हजारों लोगों के साथ प्रारंभ हुई।
इस पद यात्रा में लोगों ने नारा दिया ‘‘ पप्पू भैया आएं हैं… दियारा का विकास लाएं हैं।’’ स्थानीय लोगों ने कहा कि आजादी के वर्षों बाद भी दियारा इलाके के लोगों को आवागमन के लिए न तो पक्की रोड है , न तो कोई रोजगार है और न तो समुचित मेडिकल सुविधा उपलब्ध है . इतना ही नही दियारा के लोगों का जीवन भय और गरीबी में गुजरता रहा है. यह उद्गार जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी के दियारा क्षेत्र का ऐतिहासिक पदयात्रा के दौरान पीड़ित जनता द्वारा निकला। ज्ञात हो कि 10-12-2019 को जन अधिकार पार्टी के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में दियारा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर दक्षिणी रहीमपुर पंचायत के चम्मन टोला गाँव के हजारो क्रांतिकारी साथियों के साथ पदयात्रा प्रारंभ किया। सर्वप्रथम चम्मनटोला में पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, जन अधिकार पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह का वहां की जनता द्वारा माला पहनाकर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। उसके बाद दियारा क्षेत्र के नवनिर्माण में, पप्पू यादव मैदान में, दियारा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव को पक्की सड़क से जोड़ना होगा, मानसी एवं दुर्गापुर के अधूरे पुल को पूरा करना होगा, माथार, टीकारामपुर, तोफीर दियारा को अपराध एवं भयमुक्त करना होगा, बिहार के असली सेवक कैसा हो पप्पू यादव जैसा हो, जननायक पप्पू भैया मत घबराना, तेरे पीछे पुरा दियारा दीवाना, इत्यादि नारा लगाते हुए बरखंडीटोल, इंग्लिश टोला, एकनियां, मथार, टीकारामपुर पंचायत के विभिन्न टोला होते हुए टीकारामपुर पंचायत के जगदीश मंडल टोला पहूंचा।
इस दौरान प्रत्येक गाँव के शुरुआती सीमा पर हजारों ग्रामीणों ने इस ऐतिहासिक पदयात्रा का स्वागत करते हुए और पप्पू यादव जी के इस साहसिक कदम के समर्थन में नारा लगाते हुए शामिल होते चले गए। जगह-जगह ग्रामीणों ने पप्पू यादव जी को अपना दर्द बयां करते हुए आंसुओं को संभाल नहीं सकते थे। सबों का एक हीं शिकायत था कि सर, जितना भी इस क्षेत्र के सांसद/विधायक आज तक बने सबने हमलोगों को ठगा है। हम सभी को अपना राजनितिक चमकाने के लिए हथियार बनाता रहा है। अब आपसे हीं इस क्षेत्र का जनता को आशा है, आपसे हीं इस क्षेत्र का उद्धार होगा। टीकारामपुर के जगदीश मंडल टोला में यह हजारों जनता का जनसैलाव सभा में तब्दील हो गया। जिसकी अध्यक्षता नागेंद्र सिंह त्यागी तथा संचालन कृष्णा नन्द यादव ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि यह दक्षिणी रहीमपुर, मध्य रहीमपुर एवं टीकारामपुर पंचायत की जनता आजादी के बाद भी गुलामी का जीवन जीते आ रही है। अब यह गुलामी का जीवन नहीं जियेंगे। अब हमें उस युग का, सुभाष, भगत सिंह एवं स्वामी विवेकानंद जैसे नेतृत्व पप्पू यादव जी के रुप में मिल गया है। हमलोग उनके हीं मार्गदर्शन में अपना अधिकार एवं विकास की लडाई आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि जब तक हम किसी वैशाखी का सहारा लेते रहेंगे, तब तक आश्वासन और दिन में सपना दिखाने वाले विधायक/सांसद आपके समस्या के लिए सार्थक पहल नहीं करेंगे। आज यदि टीकारामपुर मथार तौफीक सहित दियारा के जनता का ये हाल है तो इसके लिए आप लोग भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेवार हैं। जब जागो तभी सवेरा आज जिस रुप में अपने जागरुकता का परिचय दिया अब कोई ताकत नहीं है जो आपके विकाश को रोक ले। स्थानीय विधायक पूनम यादव जी के बड़बोलापन और आनन-फानन में प्रेस वार्ता की आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो राशि अभी दिखा रहें हैं उसके पहले कहाँ था और क्यों नहीं कार्य प्रारंभ किया गया था।
अपने संबोधन में युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि कोई भी सरकार निरीह जनता के आवेदन प्रतिवेदन रुपी गुहार को नहीं सुनती है। सांसद, विधायक अथवा सरकार कान से बहरा एवं आंख से अंधा होता है। जब आंदोलन रुपी धमाका होता है,तब उनका कान और आंख दोनों खुलता है। उसी का प्रतिफल है कि स्थानीय विधायक पूनम यादव जी के द्वारा दक्षिणी रहीमपुर मध्य रहीमपुर पंचायत अंतर्गत विभिन्न सड़क एवं भवन हेतू आट्ठारह करोड़ की राशि की घोषणा की है। अपने संबोधन में जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव एवं युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि हम जनता अपनी असली ताकत को नहीं पहचानते हैं। हम बस तत्काल स्वार्थ के वशीभूत अपना सांसद और विधायक चुनते है। पुनः चुनाव के बाद वही दर्द झेलते हैं। जब तक हम जाति पार्टी समाज में नेता के दलाल एवं चंद रुपये के कारण अपने हनुमान जैसे ताकत को भूलते रहेंगे और झूठ फडेब जैसे नेताओं को चुनते रहेंगे तब तक आपका भला नहीं हो सकता है। देर से सही आपने अपने मार्गदर्शन एवं रहनुमाई के लिए कलयुग के जामवंत पप्पू यादव जी को माना है। तो अब आपके समस्या रुपी रावण और अपराध शोषण रुपी लंका के सर्वनाश को कोई रोक नहीं सकता है।
अपने संबोधन में मनोहर यादव ने कहा कि यह पदयात्रा सूबे बिहार में अपने आप में ऐतिहासिक यात्रा है।आजादी के बाद दियारा क्षेत्र में प्रथम बार किसी नेता द्वारा विकास के सवाल पर पदयात्रा किया गया। अब राज्य व केंद्र में बैठे नेता का कान आंख तो खुलेगा ही साथ ही दिमाग की बत्ती भी जल जाएगी।
अपने संबोधन में चन्दन ने कहा कि सिर्फ पदयात्रा से हीं दियारावासी को कान में तेल और घोड़ा बेचकर नहीं सोना होगा। हमलोगों को तब तक पप्पू यादव के दिशा-निर्देश में लड़ाई लड़ते रहेंगे जब तक कि इस क्षेत्र में पक्की सड़क काॅलेज एवं हाॅस्पीटल का निर्माण नहीं हो जायेगा।
अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार व स्थानीय विधायक, सांसद के साथ-साथ स्थानीय सामंती दबंग लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि बहुत हो चुका है हम जनता को हथियार और अपनी ताकत के बल पर तोड़ फोड़ कर अपना उल्लू सीधा किया। अब दियारावासी जग चुका है और पप्पू यादव जी जैसे कलयुग के अवतार पुरुष मिल गये हैं। अब हमसब लोग एकजुट होकर अंतिम सांस तक लडेंगे ।
इस पद यात्रा में ,जाप प्रदेश सचिव सुधांशु यादव , जाप सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक आनंद रंजन,युवा शक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष नुनु यादव,जाप जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, नगर पार्षद रणवीर कुमार,चंद्रशेखर कुमार,दीपक चंद्रवंशी, किसान प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, एससी एसटी जिलाध्यक्ष किशोर दास,जन अधिकार छात्र परिषद जिलाध्यक्ष विक्की आर्या, जन अधिकार छात्र परिषद जिलाध्यक्ष रौशन कुमार,जाप नेता सिकन्दर साह,राजेश पौद्दार, श्रीकांत पौद्दार, आशुतोष यादव,आमिर खान,नंदकिशोर यादव,अमृतराज,वेद आशीष, सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।