खगड़िया की बेटियों का जलवा कायम…तनिष्का, परिणीता व जेसिका रानी बनी बिहार राज्य बैडमिंटन की चैंपियन…
खगड़िया की बेटियों का जलवा कायम…तनिष्का, परिणीता व जेसिका रानी बनी बिहार राज्य बैडमिंटन की चैंपियन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित बिहार राज्य SGFI बैडमिंटन प्रतियोगिता 22 से 25 अक्टूबर से चल रही थी । खगड़िया जिला शतरंज संघ के सचिव सह टीम के प्रशिक्षक विप्लव रणधीर ने हर्ष के साथ बताया कि खगड़िया की बेटियों ने मुजफ्फरपुर में जाकर U-14,U-17&U-19 वर्ग के फाइनल में पहुंचकर तीनों वर्गों में विजेता बनी है जो खगड़िया जिला के लिए बड़ी हर्ष की बात है । U-14 में परिणीता रणधीर ने मुजफ्फरपुर की अनिका सिंह को 18-21,21-15,21-10 से तनिष्का रणधीर ने गया की सिद्धि गुप्ता को 21-08,21-05 से एवं जेसिका रानी ने समस्तीपुर की अंशिका आर्य को 21-18,17-21,21-15 से पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि जिलाधिकारी अमित पांडे , वरीय लिपिक अरविंद पांडे ,विश्वजीत कुमार ,शारीरिक शिक्षक शशी कुमार ,तीनों खिलाड़ियों के प्रारंभिक प्रशिक्षक राकेश रंजन , रणधीर कुमार सिंह , डॉ. जैनेन्द्र नहर ,नवीन गोयंका, डॉक्टर प्रेम , प्रेम कुमार ,राजू गुप्ता ,सूरज कुमार, प्रशिक्षक कृष्णा कुमार एवं जिला के तमाम खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए तीनों विजेताओं को बधाई दी एवं 17नवम्बर से मध्यप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी ।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress