रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले खगड़िया के युवा सांसद राजेश वर्मा… कर दी बड़ी मांग- खगड़िया में राजधानी और सिमरी बख्तियारपुर में वैशाली ट्रेन का हो ठहराव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले खगड़िया के युवा सांसद राजेश वर्मा… कर दी बड़ी मांग- खगड़िया में राजधानी और सिमरी बख्तियारपुर में वैशाली ट्रेन का हो ठहराव
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सांसद राजेश वर्मा ने खगड़िया संसदीय क्षेत्र की प्रमुख रेल से जूड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर गुरुवार को दिल्ली स्थित केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर एक पत्र सौंपा।सांसद श्री वर्मा ने उक्त पत्र के माध्यम से क्रमशः खगड़िया जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस व सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर वैशाली ट्रेन के ठहराव, खगड़िया- अलौली रेल मार्ग में तत्काल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन कराने तथा महेंशखूंट- गोगरी मार्ग में आरओबी के निर्माण की मांग को रखा।इनके अनुरोधपूर्ण मांगों पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए महेंशखूंट- गोगरी मार्ग में आरओबी निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।साथ ही ट्रेन ठहराव व परिचालन जैसे महत्त्वपूर्ण समस्याओं के समाधान हेतु साकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। मंत्री ने सांसद से कहा कि खगड़िया- अलौली रेल मार्ग में जल्द पैसेंजर ट्रेन की आवाजें गूंजेंगी और राजधानी व वैशाली भी रूकेगी इसके लिए आप आश्वस्त रहें ।
इधर सांसद राजेश वर्मा के द्वारा खगड़िया संसदीय क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर लगातार प्रयास किये जाने पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत,लोजपा आर के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के जिला संयोजक सरोज सदा,रालोमो के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह,जदयू के संदीप केडिया,पुरूषोतम अग्रवाल,अजय मंडल,प्रमोद कुमार सिंह एवं लोहा सिंह आदि एनडीए के प्रमुख नेताओं ने सांसद श्री वर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सराहनीय कदम बताया।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress