
BSS रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाले विजेताओं को डीएम अमित कुमार पांडे ने पुरस्कृत कर बढ़ाया हौसला : के एन जायसवाल, सचिव
BSS रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाले विजेताओं को डीएम अमित कुमार पांडे ने पुरस्कृत कर बढ़ाया हौसला : के एन जायसवाल, सचिव
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन एवं खगड़िया बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित हंड्रेड दूसरा बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट अंतिम दिन अपने चरम पर रहा। चैंपियनशिप के अंतिम दिन सभी वर्गों का फाइनल मैच खेला गया। सभी फाइनल मैच काफी संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक रहा। पुरुष वर्ग के एकल फाइनल में पटना के सक्षम वत्स ने मुजफ्फरपुर के अमृत राज को काफी संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21- 17, 21-23 तथा 21 -14 अंकों से हराकर खिताब पर कब्जा किया। आपको बताते चलें पिछली बार सक्षम वत्स फाइनल मुकाबले में पराजित हो चुके थे परंतु इस बार उन्होंने काफी चतुराई से खिताब पर कब्जा किया। वहीं महिला एकल वर्ग में बक्सर की आकांक्षा पांडे ने मुजफ्फरपुर की सुहानी कुमारी को लगातार सेटों में 21 -11, 21- 18 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कि। वहीं पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में मुजफ्फरपुर के सत्यम कुमार तथा यशवर्धन की जोड़ी ने पटना के मोहम्मद तबरेज एवं आकाशदीप की जोड़ी को 21- 15, 19 -21 तथा 21 -14 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। मिश्रित युगल वर्ग में पूर्णिया एवं कटिहार के समीर राज तथा वैभवी सिंह ने खगड़िया एवं पटना के अंकित कुमार तथा सारा कौशर को सीधे सेटों में 22-20 तथा 21 -14 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन के पश्चात चीफ गेस्ट खगड़िया के जिला पदाधिकारी महोदय अमित कुमार पांडे द्वारा पारितोषिक दिया गया। बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा पारितोषिक के रूप में कैश प्राइज तथा ट्रॉफी दिया गया।
वहीं खगड़िया के अंकित तथा पटना की सारा कौशर ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करते हुए मिश्रित युगल के फाइनल में अपना स्थान बनाया था तथा काफी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में पराजित हो गए। परंतु पराजित होने के बावजूद भी इन लोगों ने जिले वासियों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव के एन जायसवाल, खगड़िया के सचिव डॉक्टर एच प्रसाद, संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, संजीव प्रकाश एवं डॉक्टर प्रेम कुमार भूतपूर्व सचिव सदानंद प्रसाद , डॉ जैनेंद्र नहर सह सचिव अमन सिन्हा , कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता डॉ शैलेंद्र कुमार डॉ पवन कुमार डॉ नरेंद्र कुमार डॉ कुमार देवव्रत , प्रेम कुमार मुकेश कुमार डॉ राजीव रंजन राकेश कुमार शोभा कुमारी हर्षवर्धन सुप्रशांत दीप मोहम्मद मुमताज आलम डॉ नागमणि नंदन राजमणि नंदन विप्लव रणधीर विकास कुमार इत्यादि थे।
आज के मैच के निर्णायक पैनल में रोशन कुमारी ,श्री अर्जुन कुमार शाह मधुबनी कृष्ण कुमार कटिहार अजीज आलम नालंदा एजाज अहमद पूर्णिया तथा रौनक औरंगाबाद थे। एवं मुख्य निर्णायक की भूमिका में रिशन कुमारी मधुबनी थी।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress