खगड़िया: IDBI बैंक एटीएम से 25 लाख रुपए की चोरी हुई आखिर कैसे ? संदेह के घेरे में बैंक अधिकारी के विरुद्ध परिवाद दायर …
खगड़िया: IDBI बैंक एटीएम से 25 लाख रुपए की चोरी हुई आखिर कैसे ? संदेह के घेरे में बैंक अधिकारी के विरुद्ध परिवाद दायर …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार विगत 11 फरवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 तक शातिर चोरों द्वारा स्थानीय बलुआही स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम से 2500000 रुपए की चोरी का मामला संबंधित बैंक के मैनेजर ने संबंधित नगर थाना को बता कर अपना दामन साफ सुथरा बनाने का प्रयत्न किया है जबकि किसी भी एटीएम से पासवर्ड के बिना निकासी संभव नहीं है । जानकार लोगों ने बताया कि उक्त बैंक की कार्यप्रणाली अत्यंत संदिग्ध रही है।
प्रदेश में अब तक एटीएम तोड़कर या लूट कर चोरी करने में शातिर बदमाश सफल असफल होते रहे हैं लेकिन पासवर्ड की जानकारी पाकर चोरी करना तो बहुत आसान बनाने का मामला खगड़िया में पहली बार सरकार, पुलिस, मीडिया के सामने चुनौती बनकर आया है।
मालूम हो कि जब प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार की टीम अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आर एम मधुर के साथ आईडीबीआई बैंक पहुंचकर मैनेजर चंदन कुमार से इस चोरी की तहकीकात करते हुए जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई तो बैंक में कार्यरत फील्ड ऑफिसर अमरीश कुमार ने मीडिया टीम के विरुद्ध अपने गुस्से का इजहार करते हुए बताया कि मैनेजर चंदन कुमार के आदेश पर ही वे अपना मुंह खोल सकते हैं, आश्चर्य है कि मैनेजर चंदन कुमार का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने पर भी युवा फील्ड ऑफिसर ने इनकार किया।
विदित हो कि मीडिया का स्थान संविधान में चौथा स्तंभ के रूप में माना गया है, तो क्या मीडिया कर्मियों को ऐसी संवेदनशील और हाई प्रोफाइल घटनाओं पर भी खामोश होकर तमाशाबीन बनकर रहने की बाध्यता सदा रहेगी ?
अंततः पत्रकार मधुर ने बाध्य होकर यह मामला जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां दर्ज करा कर संबंधित बैंक मैनेजर, बैंक कर्मी एवं शातिर बदमाशों के विरुद्ध कठोर विधि सम्मत कार्यवाही की गुहार लगाई है।
आवेदनकर्ता पत्रकार मधुर ने इस परिवाद में प्रभात खबर दैनिक तथा खगड़िया भास्कर में प्रकाशित खबरों का जिक्र करते हुए मामले की गंभीरता दर्शाया है।
जानकार लोगों ने प्रेस को बताया कि पिछले वर्ष 2021 में भी कैश वैन से कुल 2000000 रुपए गायब होने के विरुद्ध मामला पुलिस तक पहुंचा था और विधि सम्मत कार्रवाई होने की बात बैंक द्वारा बताई गई जो आज तक संदेह पैदा करता रहा है। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां इस मामले की सुनवाई 2 मार्च 2022 को होने की सूचना है। जारी
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक