बचपन प्ले स्कूल में उत्सव के रूप में फादर्स डे मनाया गया… बच्चों के साथ केक काटकर अभिभावकों ने किया सेलिब्रेट : पुष्पा, एमडी
बचपन प्ले स्कूल में उत्सव के रूप में फादर्स डे मनाया गया… बच्चों के साथ केक काटकर इस दिन को अभिभावकों ने किया सेलिब्रेट : पुष्पा, एमडी
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ स्थानीय चित्रगुप्त नगर, कृष्णा नगर स्थित बच्चों का लोकप्रिय बचपन प्ले स्कूल में फादर्स डे उत्सव के रूप में मनाया गया। वहीं बच्चों को फादर के महत्व को समझने का एक सकारात्मक प्रयास किया गया। मालूम हो कि नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपने पिता के ऊपर फूल बरसाए और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेकर उनको गुलाब का फूल देकर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। बच्चे बार-बार अपने पापा से लिपटकर उनको आई लव यू बोल रहे थे। स्कूल ने भी उनके मनोरंजन के लिए म्यूजिकल चेयर रस्सी गेम अंताक्षरी आदि का प्रबंध किया था। फादर्स डे के उपलक्ष में उपस्थित अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ मिलकर केक काटे ,बच्चे उन्हें केक खिलायें। इस अवसर पर स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने कहा कि आप सभी को फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं। किसी ने क्या खूब कहा है कि मुझ को छांव में रखा और खुद जलता रहा, मैंने देखा इक फरिश्ता बाप की परछाई में…. पिता एक परिवार की उम्मीद, विश्वास और नींव होता है। पिता से ही परिवार और खुशियां होती हैं। स्कूल के अभिभावकों ने भी अपने-अपने विचार रखें। स्कूल के निदेशक प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि माता-पिता के प्यार और त्याग को शब्दों में बयां कर पाना या इसे चुका पाना किसी के लिए भी संभव नहीं है। ऐसे में, ‘फादर्स डे’ पिता के समर्पण और प्यार के प्रति सम्मान और खुशी जाहिर करने का दिन है। इस खास मौके पर स्कूल के बच्चे अपने पिता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अपनी तरह से कोशिश करते हैं और उन्हें सिखाया जाता है। कुल मिलाकर स्कूल का कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को सीखने का यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के टीचर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा उपस्थित अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress