खगड़िया में डॉ रैबत E.N.T. क्लिनिक का हुआ भव्य शुभारम्भ…

अब कान, नाक और गले के उपचार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं … खगड़िया में डॉ रैबत E.N.T. क्लिनिक का हुआ भव्य शुभारम्भ…


खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ गत रविवार 21 जनवरी 2024 को शहर के चर्चित मार्ग अस्पताल कचहरी रोड स्थित ओवरब्रिज के प्रारम्भ में कान, नाक, गला एवं हेड -नेक सर्जन डॉ रैबत रमन (MS ENT ) अपने माता पिता के आशीर्वादप्रान्त मुख्य उदघाटनकर्ता बिहार -झारखण्ड एवं बनारस के प्रसिद्ध कान नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ अश्वनी वर्मा सर के कर कमलो द्वारा विधिवत सम्पन्न करायी इस अवसर पर गया मेडिकल कालेज, जिले के प्रसिद्ध कान नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ गुरु तुल्य डॉ प्रमोद कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर ) एवं भागलपुर निवासी डॉ विक्रम सत्यार्थी ( कान, नाक गला एवं हेड -नेक सर्जन ) का आशीर्वाद मिला। उन्होंने अपने आशीर्वाद सम्बोधन में कही

अब आपके खगड़िया जिले के मरीजों को कान के पर्दे में छेद, मवाद, बहरापन, चक्कर आना, टॉन्सिल, नाक में मांस की वृद्धि, नाक से खून बहना, थाइरोइड, घेघा रोग, आवाज में परिवर्तन आदि रोगों का इलाज इस छत के निचे विशिष्ट उपकरण, इंडोस्कोप / दूरबीन आदि से सफलता पूर्वक हो सकेगा। शहर के जाने माने फिजीसीयन, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ में प्रमुख आशीर्वाद दाता सर्वश्री आई डी ए अध्यक्ष डॉ नाहर, आई एम ए सचिव डॉ शैलेन्द्र कुमार, भाषा सचिव डॉ नरेंद्र कुमार, खगड़िया के MOIC डॉ धर्मेंद्र, डॉ कशिश,डॉ पवन, डॉ प्रभात, डॉ नागमणि, डॉ अभिषेक,डॉ रमन, डॉ संतोष, डॉ रितुराज, डॉ पूजा, डॉ मुकेश, डॉ नितीश, डॉ रणधीर, डॉ अनुराग, डॉ सुनील, डॉ जयकांत, डॉ राजेश, डॉ कविंद्र के अलावे शहर के चर्चित समाज सेवी सह खेल सह सांस्कृतिक कला प्रेमी आर के वर्मा सर, यूथ सचिव सह शिक्षक नेता मनीष सिंह जी, बबलू जी, विप्लव रणधीर जी, प्रोफेसर अवधेश कुमार सिंह, बचपन प्ले के डायरेक्टर प्रदुमन सिंह जी, एडवोकेट अमन सिन्हा जी पंकज जी, मनोज चौधरी, भागलपुर एवं खगड़िया के विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य जनो का रहा, जिनका क्लिनिक के सर्जन डॉ रैबत रमन जी को भरपूर प्यार व स्नेह मिला। इस दौरान सर्वश्री पिंकी शर्मा, ममता सिन्हा, नेहा, स्वाति डॉ रैबत ई एन टी क्लिनिक की संचालिका शिल्पी शर्मा के इस बेहतर एवं सुसज्जित क्लिनिक की बधाई दी। बेलदौर, परबता, चौथम, मानसी, गोगरी, अलौली से आये हुए गणमान्य समाजसेवी स्वास्थ्यकर्मी अशोक अग्रवाल, श्रवण सिंह जी, ह्यूमनिटी ब्लड परिवार के सदस्य जनों का स्वागत खगड़िया जिले के मेडिकल एवं डेंटल संघ के संयोजक सह सर्जन डॉ प्रेम कुमार ने की। साथ ही शहर में इस तरह के सुव्यवस्थित क्लिनिक के उज्जवल भविष्य की कामना की

  • डॉ रैबत रमन ने बताया कि यह क्लिनिक खोलने से सुदूर क्षेत्रों के लोगो को बड़ी आसानी से सस्ते दर में इलाज हो पायेगा। पहले इस क्षेत्र के लोग इलाज के लिए 45 किलोमीटर की दूरी तय कर बेगूसराय जाना पड़ता था जो अब खगड़िया में उनके द्वारा इलाज किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि हमारे यहां अत्याधुनिक सुविधाओं द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों का सेवा ही करना सबसे बड़ा धर्म है।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close