खगड़िया: मशाल जुलूस निकाल जदयू ने चलाया केंद्रीय बीजेपी सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान…
खगड़िया: मशाल जुलूस निकाल जदयू ने चलाया केंद्रीय बीजेपी सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 02 अगस्त 2023 को
प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के आह्वान पर पूर्व निर्धारित केन्द्रीय बीजेपी सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान के तहत जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में शहर के आर्य समाज स्कूल चौक स्थित फोगला कम्पॉउण्ड से आरक्षण विरोधी बीजेपी मुर्दाबाद, जाति आधारित गणना विरोधी बीजेपी हाय हाय,पिछड़ा विरोधी भाजपा होश में आओ,भाजपा भगाओ संविधान बचाओ,भाजपा भगाओ देश बचाओ जैसे मोदी सरकार के विरुद्ध तथा देश मांगे नीतीश कुमार, नीतीश कुमार जिन्दाबाद आदि गगनभेदी नारे लगाते हुए मशाल जुलूस निकाला, जो काफिला मेन रोड, शहिद प्रभूनारायण चौक व थाना रोड होते हुए राजेन्द्र चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गया।जिस सभा की
अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की और मंच संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता सह परवत्ता विधानसभा प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि भाजपा ने यूथ फोर इक्वालिटी और एक सोच एक प्रयास जैसे आरक्षण विरोधी संस्था की मदद से जाति आधारित गणना रुकवाने की कोशिश की।भाजपा पिछड़ा, अतिपिछड़ा -दलित, अल्पसंख्यक ,गरीब सवर्ण, कमजोर वर्ग के साथ साथ देश और संविधान विरोधी है।यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही देश के सच्चे हितैषी हैं जो इनका काम बिहार में दिख रहा है।देश की भलाई के लिए केन्द्र की बीजेपी सरकार की विदाई 2024 में जरूरी है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने जाति आधारित गणना रुकवाने की कोशिश करने वाली केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे।उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेताओं को आरे हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग सत्ता के लिए किसी भी कुकर्म को अपना सकते हैं।जो राज्यपाल सतपाल मलिक के द्वारा पुलवामा हमला को लेकर लगाये गये आरोप का जबाब आजतक नहीं देना यह साबित करता है कि भाजपा सरकार चुनावी फायदे के लिए पुलवामा हमला का इस्तेमाल कर सेना के जवानों की जान के साथ खिलवाड़ किया।उनहोंने जाति आधारित गणना रुकवाने में बीजेपी का पुरा हाथ बताया।कहा बीजेपी एससी-एसटी ओबीसी, ईबीसी,मेन्यूरिटी, गरीब सवर्ण विरोधी है।इसे पल-भर भी सत्ता में रहने नही दिया जाना चाहिए।
पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना में जुटाए गए सबूतों से अपना कलई खुलते देख भाजपा घबरा गई है।क्योंकि इस गणना के आंकड़े में प्रधानमंत्री की ओर से बाजारीकरण किये जाने वाली कुछ योजनाओं की हकीकत और नौ साल में कितने युवाओं को केंद्र की तरफ से सरकारी नौकरी दी है इस बात की जानकारी आसानी से आमजनों को मिल जाएगी।इसी डर से भाजपा जाति आधारित गणना कराने से भाग रही है।हमारे नेता लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बूते जाति आधारित गणना कराकर समाज के सभी जनों के हक में सराहनीय कदम उठाये हैं।जिसमें सभी जाति व धर्म का विकास की बात सुलभ होगी। इनके झांसे और जुमले को जनता समझ चुकी है।
जदयू बेलदौर विधान सभा के प्रभारी अमर कुमार सिंह, परवत्ता विधानसभा प्रभारी वीरेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा, साधना देवी सदा,खगड़िया के प्रभारी पंकज सिंह, नीलम वर्मा, अजय मंडल,जिला उपाध्यक्ष शम्भु झा,जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन ,अनिल जयसवाल ,जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, पंकज कुमार पटेल,संदीप केडिया,पुरूषोतम अग्रवाल ,उमेश सिंह पटेल,रामविलाश महतों,चन्दन कुमारी ,निर्मला कुमारी, वीणा पासवान, सुवोध यादव,प्रभाकर चौधरी उर्फ मंटून,राजीव कुमार गुप्ता,दिलीप पोद्दार, अनुज शर्मा ,अविनाश पासवान,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष राका सहाय, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जय कुमार सिन्हा ,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया, सतीश आनंद, छात्र अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू ने केंद्र सरकार के द्वारा पिछड़ा अतिपिछड़ा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राऐं की छात्रवृत्ति बंद करने की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि भाजपा इन वर्गों के विरोधी हैं।राष्टपति द्रोपदी मुर्मू को अपमान किया,अशोक सम्राट को गाली देने वाले दया सिन्हा को सम्मानित किया गया जो निंदनीय है उसका सम्मान वापस होंना चाहिए । पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के नाम के आगे बाबू शब्द से बीजेपी को जलन हो रहा है।ऐसे जनविरोधी भाजपा का 2024 के लोकसभा चुनाव में सुफरा साफ होंना तय है और केंद्र में अगली सरकार इंडिया महागठबंधन की बनेगी।
नेताओं ने पिछड़ा अतिपिछड़ा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राऐं की छात्रवृत्ति फिर से चालू कराने, अगरी जाति के छात्र-छात्राऐं को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशीप व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने,जन नायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देने,पीएम आवास योजना व मनरेगा योजना के लिए राज्य को राशि उपलब्ध कराने तथा सेना में बहाल अग्निवीर जवानों को सरकारी कर्मी की भांति पेंशन और अनुकम्पा का लाभ देने , जनहित और देश हित के लिए कई मांग को लेकर आवाज बुलंद किया।
पोल खोल अभियान में रवि पटेल, प्रखण्ड अध्यक्षों में रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह,अमरेन्द्र सिंह,पंकज चौधरी,अंगद कुमार,पार्वती देवी, कमलकिशोर पटेल,किरणदेव करण,सुनील कुमार बब्लू,मुन्नी जयसवाल आदि सैकडों की संख्या में जदयू के नेताओं एवं कार्यकर्त्ता पोल खोल अभियान में शामिल थे ।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress