खगड़िया का होनहार व डेंजरस डांस कंपनी का छात्र आदर्श यादव कला संस्कृति मंत्री के हाथों बिहार रत्न से होगा सम्मानित: मास्टर सुमित
खगड़िया का होनहार व डेंजरस डांस कंपनी का छात्र आदर्श यादव कला संस्कृति मंत्री के हाथों बिहार रत्न से होगा सम्मानित: मास्टर सुमित
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आगामी 13 नवंबर 2022 को जिले के अलौली प्रखंड निवासी शिक्षक राधा रमण यादव के होनहार पुत्र आदर्श यादव को समस्तीपुर में आयोजित बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2022 ग्रैंड फिनाले में बिहार के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय के हाथों बिहार रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
मालूम हो की गत दिनों पंजाब के जलंधर में नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2021-22 डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इसमें देशभर से लगभग कई राज्यों से 300 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया गया। जिसमें पूरे भारत से आए प्रतिभागियों ने अपने डांस का कौशल प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। तो वहीं सफल हुए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड दिया गया।
इस कार्यक्रम में खगड़िया जिला के चर्चित *डेंजरस डांस कंपनी* के छात्र *आदर्श यादव* ने भी भाग लिया। जो अपने राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया था,
जिसके बारे में *मास्टर सुमित* ने बताया कि, इस कार्यक्रम का उद्देश्य डांस प्रतिभागियों की खोजकर उन्हें राष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाना है। हमारे बच्चे ने अपने मेहनत के दम पर आज गोल्ड मैडल लेकर जिले का ही नहीं अपने बिहार राज्य का नाम रौशन किया है। हमारा प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
आपको बता दें कि , कड़ाके की ठंड और पंजाब में हो रहे तेज बारिश के बावजूद भी कार्यक्रम स्थल से दर्शक हटने का नाम नहीं ले रहे थे। वहीं जिले के आदर्श यादव की प्रस्तुति देखकर उपस्थित दर्शक झूम उठे।
आपको बता दें कि, गोल्ड मैडलिस्ट आदर्श यादव अलौली प्रखंड के मेघाना गांव के मध्यमवर्ग परिवार से आते हैं। जिनके पिता राधा रमन यादव पेशे के शिक्षक हैं।
वहीं राष्ट्रीय स्तर पर आदर्श की प्रस्तुति देखकर पूरे गाँव में खुशी का माहौल है। आदर्श के पिता को बधाई देने वालों का तांता लगा है जिस वजह से परिवार के सदस्य गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक