खगड़िया में नशामुक्त जागरूकता अभियान तहत 20 नवंबर को होगा हाफ मैराथन दौड़…विजेताओं को नगद पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र से  किया जाएगा सम्मानित: डीडीसी

खगड़िया में नशामुक्त जागरूकता अभियान तहत 20 नवंबर को होगा हाफ मैराथन दौड़…विजेताओं को नगद पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र से  किया जाएगा सम्मानित: डीडीसीखगड़िया में नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान तहत 20 नवंबर को हाफ मैराथन दौड़...विजेताओं को नगद पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र से  किया जाएगा सम्मानित: डीडीसी

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/सोमवार 07.11.22 को उप विकास आयुक्त संतोष कुमार की अध्यक्षता में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक 20.11.22 को प्रस्तावित हाफ मैराथन दौड़ की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन दो श्रेणियों में किया जाएगा प्रथम श्रेणी 16 वर्ष से कम के बालक एवं बालिका दोनों आयु वर्ग के बच्चों के लिए होगी और उन्हें 5 किलोमीटर तक की दौड़ में शामिल होना होगा। द्वितीय श्रेणी 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष के लिए है, जिसमें उन्हें 10 किलोमीटर तक की दौड़ में भाग लेना है। यह दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग आयोजित की जाएगी। प्रतिभागियों को आधार कार्ड अथवा अपने शैक्षणिक संस्थान का मूल परिचय पत्र अथवा ऐसा प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन के वक्त साथ में लाना होगा, जिसमें उनकी जन्मतिथि स्पष्ट रूप से अंकित हो।खगड़िया जिले के इच्छुक प्रतिभागी दिनांक 10.11.22 से 17.11.22 तक खेल भवन सह व्यायामशाला, खगड़िया में कार्यालय अवधि के दौरान निशुल्क रजिस्ट्रेशन हाफ मैराथन दौड़ हेतु करा सकेंगे।खगड़िया में नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान तहत 20 नवंबर को हाफ मैराथन दौड़...विजेताओं को नगद पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र से  किया जाएगा सम्मानित: डीडीसी

दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान से लेकर दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि एवं प्रमाण पत्र दी जाएगी। प्रथम स्थान वाले को ₹5000, द्वितीय को ₹3000 तथा तृतीय स्थान पाने वाले को ₹2000 एवं इसके बाद 10वें स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को ₹1000 नगद इनाम दिए जाएंगे।

बैठक में हाफ मैराथन हेतु रूट के निर्धारण, विधि व्यवस्था संधारण, एंबुलेंस एवं चिकित्सा दल, ट्रैफिक कंट्रोल, पेयजल, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। दौड़ को सुबह 7:30 से 8:00 अपराह्न के बीच प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। सभी प्रतिभागियों को चेस्ट नंबर आवंटित किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित व्यक्तियों को उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के महाविद्यालयों, हाई स्कूलों, खेल संघो, क्लबों, एनसीसी आदि से संपर्क कर अधिकाधिक संख्या में दौड़ में प्रतिभागिता हेतु प्रयास करना है, ताकि हाफ मैराथन पूरी तरह से सफल रहे। मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलों में यह दौड़ दिनांक 20.11.22 को ही आयोजित हो रही है।

मिनी या हाफ मैराथन दौड़ के आयोजन का उद्देश्य नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए जागरूकता उत्पन्न करना एवं इसे व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से बढ़ावा देना है।

बैठक में जिला खेल पदाधिकारी/उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उप समाहर्ता राजन कुमार, जिला उत्पाद अधीक्षक  विकेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आनंद प्रकाश सहित संबंधित व्यक्ति उपस्थित थे।

नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close