Sl DAV पब्लिक स्कूल का CBSE बोर्ड एग्जाम में शत प्रतिशत रहा परिणाम…अंबुज ने 98 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया स्कूल का मान:  वीके पाठक, प्रिंसिपल

Sl DAV पब्लिक स्कूल का CBSE बोर्ड एग्जाम में शत प्रतिशत रहा परिणाम…अंबुज ने 98 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया स्कूल का मान:  वीके पाठक, प्रिंसिपल…Sl DAV पब्लिक स्कूल का CBSE बोर्ड एग्जाम में शत प्रतिशत रहा परिणाम...अंबुज ने 98 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया स्कूल का मान:  वीके पाठक, प्रिंसिपलगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/  शुक्रवार 2022 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE द्वारा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।Sl DAV पब्लिक स्कूल का CBSE बोर्ड एग्जाम में शत प्रतिशत रहा परिणाम...अंबुज ने 98 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया स्कूल का मान:  वीके पाठक, प्रिंसिपल

प्राप्त सूचनानुसार राजेंद्र नगर स्थित एसएल डीएवी के बच्चों ने इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत रिजल्ट दिया है। डीएवी स्कूल के *प्राचार्य वीके पाठक* ने बताया कि विद्यालय से 208 छात्र- छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा दी थी उसमें सभी अच्छे अंको से पास कर गए हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के 61 विद्यार्थी 90 फ़ीसदी और 98 विद्यार्थी 75 से 90% से ऊपर अंक लाकर पास हुए हैं जबकि 44 विद्यार्थी 65 से 74.9 अंक प्राप्त किए। अंबुज 98 अंक लाकर स्कूल का टॉपर बने हैं । इसी प्रकार कुमार यश 97.2, उज्जवल प्रकाश व हर्ष कुमार ने 97.2 %, सुरूची व सोनम राज 97 सहित अन्य विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य वीके पाठक ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।Sl DAV पब्लिक स्कूल का CBSE बोर्ड एग्जाम में शत प्रतिशत रहा परिणाम...अंबुज ने 98 प्रतिशत अंक लाकर बढ़ाया स्कूल का मान:  वीके पाठक, प्रिंसिपल
मालूम हो कि परीक्षा परिणाम देखकर छात्र-छात्राएं खुश थे। वे अपनी खुशियां बांटने के लिए स्कूल पहुंचे। अभिभावक भी बच्चों के परीक्षा परिणाम को लेकर खुश दिखे। बच्चों ने स्कूल में पहुंचकर अध्यापकों से आशीर्वाद लिया और अपने उज्ज्वल भविष्य के सपने बुने। अभिभावकों ने भी बच्चों के साथ उनके स्कूल पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया।

नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close