सादगीपूर्ण दहेज मुक्त विवाह : हरिवंश व नीतू का दाम्पत्य जीवन सदा सुखमय रहे: पूनम देवी यादव/पूर्व विधायक

सादगीपूर्ण दहेज मुक्त विवाह : हरिवंश व नीतू का दाम्पत्य जीवन सदा सुखमय रहे: पूनम देवी यादव/पूर्व विधायक…सादगीपूर्ण दहेज मुक्त विवाह : हरिवंश व नीतू का दाम्पत्य जीवन सदा सुखमय रहे: पूनम देवी यादव/पूर्व विधायक खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ बिहार राज्य संविदा कर्मी महा संघ के प्रदेश प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के ज्येष्ठ पुत्र हरिवंश कुमार का विवाह बिहार दलित शक्ति संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सरहन, पटना निवासी प्रमोद दास पासवान की तृतीया पुत्री नीतू कुमारी के साथ गत 18 दिसम्बर रोज शनिवार को पटना जिला के सरहन में दहेज मुक्त विवाहोत्सव आयोजित कर बौधिषट विधि-विधान से सम्पन्न हुई।तत्पश्चात मंगलवार को नन्हकू मंडल टोला स्थित मेनका-कार्तिकेय सदन के सभा कक्ष में एक सम्मान समारोह आयोजित कर नव विवाहित वर-वधू को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी गई।सादगीपूर्ण दहेज मुक्त विवाह : हरिवंश व नीतू का दाम्पत्य जीवन सदा सुखमय रहे: पूनम देवी यादव/पूर्व विधायक
समारोह में महिला बाल विकास समिति बिहार विधान सभा पटना की पूर्व सभापति व जदयू की पूर्व सदर विधायक पूनम देवी यादव ने हरिवंश और नीतू के दाम्पत्य जीवन में सदैव प्रेम और विश्वास का असीम मिठांस भरा रहने का मंगल कामनाएं करते हुए कहा कि रब ना करे हरिवंश-नीतू के जीवन में कभी खुशियों की कमी हो,इनके कदमों के नीचे फूलों की जमीं हो।आंसू ना हो इनकी आंखों में कभी, अगर हो भी तो वो खुशियों की नमीं हो।
श्रीमती यादव दहेज मुक्त विवाह के लिए राकेश पासवान शास्त्री को साधुवाद देते हुए कहा कि हमारी नीतीश कुमार जी की सरकार का दहेज उन्मूलन के सफलता के लिए उत्कृष्ट प्रयास है। हम मुख्यमंत्री  से मिलकर श्री शास्त्री जी को सम्मानित कराने का काम करेंगे।राकेश पासवान शास्त्री ने इकलौता पुत्र हरिवंश का दहेज मुक्त विवाह रचा कर एक उदाहरण बन गये हैं। समाज में दहेज लेना और देना दोनों पाप है।सबों को बगैर दहेज का बेटा-बेटी की शादी करना चाहिए।
वहीं कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के कनीय वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार ने नव दम्पति को दीर्घायु, सौभाग्यपूर्ण व सुखमय जीवन लिए मंगल कामनाएं के साथ वधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
इस अवसर पर बिहार दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार राज्य संविदा कर्मी महा संघ के प्रदेश प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ,संजय पासवान अधिवक्ता, शिक्षक संतोष कुमार, शिक्षक वशिष्ठ पोद्दार, ग्रामीण आवास सहायक अभय कुमार, अनिकेत कुमार गाँधी, पुलिस सब इन्सपेक्टर जयजयराम पासवान, सरोज पासवान, देवेन्द्र कुमार, रघुवंश यादव, ऋषिदेव यादव, अर्जुन प्रसाद यादव, सच्चिदानन्द शर्मा, शिक्षक जीवन शर्मा, डॉ0 रंजन साह, राहुल पोद्दार, अंकेश कुमार, शुलो पोद्दार, राजेश यादव,श्री राम पासवान, सुवोध पासवान,शिक्षक अवधेश कुमार,अभिनन्दन कुमार, मनीष कुमार, ऋतुराज आदि दर्जनों गणमान्य लोगों ने नव विवाहित वर-वधू को आशीर्वाद एवं सुखमय जीवन के लिए मंगल कामनाएं के साथ वधाई एवं शुभकामनाएं दिया ।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close