खगड़ियाः गुरुकुल साईंस कोचिंग शिक्षण संस्थान की अद्भुत अध्यापन व्यवस्था से होनहार छात्र-छात्रा होंगे लाभान्वित ..गुरुकुल में I.Sc. (10+1,+2) IIT (JEE), NEET की सफलता के लिए अनुभवी शिक्षकों की टीम समर्पित है-PL Yadav (CMD)
खगड़ियाः गुरुकुल साईंस कोचिंग शिक्षण संस्थान की अद्भुत अध्यापन व्यवस्था से होनहार छात्र-छात्रा होंगे लाभान्वित ..गुरुकुल में I.Sc. (10+1,+2) IIT (JEE), NEET की सफलता के लिए अनुभवी शिक्षकों की टीम समर्पित है-PL Yadav (CMD)खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जिले के होनहार छात्र-छात्राओं को अपनी एकेडमिक मंजिल हासिल करने के लिए राजस्थान के कोटा तक जाने की बाध्यता थी, जो अब खगड़िया की धरती पर गुरुकुल साईंस कोचिंग शिक्षण संस्थान के प्रबुद्ध व्यवस्थापक सह सीएमडी पीएल यादव ने स्थापित कर साहसिक प्रयास किया है।
मालूम हो कि यह लब्ध प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान शहर के चित्रगुप्तनगर स्थित डीएवी चौक समीप है, जहां 5 जनवरी को प्रथम बैच, 11 जनवरी को द्वितीय बैच, 21 जनवरी को तृतीय बैच, 2 फरवरी को चतुर्थ बैच तथा 15 फरवरी 2021 को पंचम बैच में 12th के छात्र-छात्राओं का नामाकंन जारी है।
गुरुकुल साईंस कोचिंग शिक्षण संस्थान की ओर से प्रेस को जानकारी उपलब्ध कराई गई है कि द 10 दिनों तक डेमो क्लास का आयोजन होगा, पढ़ाई से सतुंष्ट होने पर ही छात्र-छात्राओं का नामाकंन लिया जायेगा।
इस संस्थान में इं. प्रवीण कुमार, मोहित झा, आनंद कुमार रणवीर कुमार सिंह, अरविन्द कुमार, चंदन कुमार, विकास कुमार सिंह, डा. एसएस क्राउन, रणधीर कुमार सहित अन्य अनुभवी व विद्वान शिक्षकों की टीम अपनी सेवाओं से छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल बनाने का संकल्प ले चुके हैं। सीएमडी यादव ने प्रेस को बताया कि इस संस्थान में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र -छात्रा के भविष्य निमार्ण के लिए गुरुकुल की पूरी टीम समर्पित है। पीएल यादव ने कहा कि इस संस्था की स्थापना का उद्देश्य धन अर्जित करना नहीं है, प्रत्येक छात्र-छात्रा की सफलता गुरुकुल की सफलता सिद्ध करेगी। उन्होंने कहा कि जिले के सजग व प्रबुद्ध अभिभावकों से उन्होंने बार बार अनुरोध किया है कि एक बार संस्थान का निरीक्षण अवश्य करें और यदि मन में कोई सुझाव है, तो बताएं।
विदित हो कि गुरुकुल की स्थापना भव्य भवन व साफ सुंदर परिसर में हुई है, जहां स्मार्ट क्लास सहित छात्र-छात्राओं के लिए अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। खगड़िया सहित कोशी क्षेत्र के जिलों में होनहार छात्र-छात्राओं के सामने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने की समस्या थी. हमारे होनहार बच्चों को पटना-कोटा और दिल्ली जाने की बाध्यता थी. लेकिन अब खगड़िया में पीएल यादव द्वारा एक उच्चस्तरीय शिक्षण संस्थान की स्थापना कर आदर्श स्थापित किया गया है.
सूत्रों का कहना ‘‘ गुरुकुल साईंस कोचिंग शिक्षण संस्थान ’ में विद्वान एवं अनुभवी शिक्षकोें द्वारा अध्यापन की मजबूत व्यवस्था कायम की गई है. इनदिनों पटना-कोटा एवं अन्य स्थानों पर स्थापित संस्थाओं द्वारा समाचारपत्रों में बड़े-बड़े लुभावने विज्ञापन प्रकाशित कराये जाते हैं. ऐसे विज्ञापनों का कुप्रभाव छोटे शहरों के लोगों पर तुरंत हो जाता है. ंइन झूठी बातों से बचने की जरुरत है.
———————————————————————-
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक