खगड़िया : न्यू कोशी हाॅस्पीटल में पीड़ित मरीजों की 24/7 घंटे सेवाओं से जिलेवासियों को बहुत मिल रही है राहत… अस्पताल के माध्यम से हम दुखी लोगों की सेवा का व्रत ले चुके हैं- परमानंद सिंह/ संस्थापक
खगड़िया : न्यू कोशी हाॅस्पीटल में पीड़ित मरीजों की 24/7 घंटे सेवाओं से जिलेवासियों को बहुत मिल रही है राहत… अस्पताल के माध्यम से हम दुखी लोगों की सेवा का व्रत ले चुके हैं- परमानंद सिंह/ संस्थापकखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ कचहरी रोड स्थित न्यू कोशी हाॅस्पीटल में 24 घंटे मरीजों का ईलाज होने से जिलेवासियों को बहुत राहत मिली है। अस्पताल के संस्थापक व समाजसेवी परमानंद सिंह ने प्रेस को बताया कि जिले में पीड़ित दुःखी लोगों को विषम परिस्थिति में बेगूसराय, भागलपुर और पटना ले जाने की बाध्यता रही है, इतना ही नहीं गर्भवती महिलाओं, दुर्घटनाग्रस्त लोगों तथा अन्य मेडिकल उपचार हेतु भटकने की परेशानी होती थी। उन्हेांने कहा कि उनके मन में विचाार आया कि जिला मुख्यालय में एक मजबूत स्वास्थ्य उपचार की व्यवस्था कायम करने की आवश्यकता है, इसी प्रेरणा के आधार पर उन्होंने अनेक चिकित्सकों, नर्सों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को इस सेवा के लिए अपनी बातों से अवगत कराते हुए सहमती भी ली और आज यह देखकर खुशी होती है कि न्यू कोशी हाॅस्पीटल का प्रत्येक व्यक्ति दिन-रात सेवा में अग्रसर है। इसके अलावे कुछ नामी अनुभवी चिकित्सकों को परामर्श चिकित्सक के रुप में यहां सेवा का अवसर दिया जा रहा है।
मालूम हो कि जब रात्रि में 12 से 4 बजे तक लोग गहरी निद्रा में होते हैं, दूर दराज से प्रसव पीड़ा से तड़पती महिलायें खगड़िया की सड़कों पर अपने परिजनों के साथ सहयोग के लिए परेशान होती दिखती है, उस समय न्यू कोशी हाॅस्पीटल का गेट खुला रहता है और नाईट ड्युटी में महिला डाक्टर, नर्स व स्वास्थ्यकर्मी बड़ी हिम्मत के साथ पीड़ित प्रसवपीड़ा की महिला को तुरन्त उढमिट कर डिलेवरी करनापे का साहस कर दिखाती है।
लोगों ने बताया कि डा. मनोज कुमार(एमबीबीएस), बी.दास (एमबीबीएस), डा. अफरोज (बीएएमएस), डा. खुशबू ( बीएचएमएस), आसीयू स्टाफ रानी कुमारी, विकास कुमार, पूनम कुमारी, डेजी कुमारी, कुणाल कुमार(एकाउटेड), हाॅस्पीटल मैनेजर एसएम शदाब आलम, पंकज सिंह, अंजनी कुमार, राजीव, रत्न कुमार, अशोक सिंह, संजय सिंह, कृष्ण कुमार, अमित कुमार ,सहित अन्य की सेवायें अमूल्य हैं।
वहीं डा. अफरोज व डा. खुशबू ने संयुक्त रुप से कहा कि वे दोनों पटना के लब्ध प्रतिष्ठ मेडिकल संस्थान में सेवारत थे, लेकिन डॉ अफरोज की जन्मभूमि खगड़िया के मारर गांव में है, उन्हें खगड़िया की धरती पर मरीजों की सेवा करने की तमन्ना रही है। वहीं डा. खुशबू ने कहा कि वे खगड़िया जिले से सटे पुर्णिया निवासी हैं। परन्तु न्यू कोशी हाॅस्पीटल की सेवा भावना से प्रभावित होकर यहां काम करना अच्छा लगता है। लोग चिकित्सकों को भगवान समझते हैं तो हमारा दायित्व भी बनता है कि हम उनकी पीड़ा को समझें और उनकी सेवा करें।
अस्पताल प्रबंघन द्वारा बताया गया है कि इस निजी अस्पताल में आईसीयू, एनआईसीयू, पीसीयू सहित मेडिकल की अन्य सुविधाएं अत्यंत रियायती शुल्क पर उपलब्ध हैं।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक