खगड़िया : फर्जीबाड़ा: नयानगर बन्नी (गोगरी) के आवास सहायक राकेश व वार्ड-9 सदस्य सुभाष पर लाखों रुपये रिश्वत वसूलने का मामला डीएम की चौखट पर पहुंचा… आरोप- रिश्वत लेकर एक परिवार में दो-दो लाभार्थियों को दिया गया… पीएम आवास योजना का लाभ …
खगड़िया : फर्जीबाड़ा: नयानगर बन्नी (गोगरी) के आवास सहायक राकेश व वार्ड-9 सदस्य सुभाष पर लाखों रुपये रिश्वत वसूलने का मामला डीएम की चौखट पर पहुंचा…
आरोप- रिश्वत लेकर एक परिवार में दो-दो लाभार्थियों को दिया गया… पीएम आवास योजना का लाभ …
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज दिनांक 6 नवम्बर 2020 को नया नगर बन्नी पंचायत में वार्ड संख्या-9 के पीड़ित ग्रामीणों ने डीएम खगड़िया के यहां लिखित शिकायत देकर भयंकर रिश्वतखोरी का पर्दाफाश किया है, इस शिकायत पत्र की एक प्रति प्रेस को ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराया गया है, जिसके आलोक में कोशी एक्सप्रेस टीम ने संबंधित ग्रामीणों की शिकायत कैमरे में रिकार्ड किया।
मालूम हो कि आवास सहायक राकेश कुमार तथा नया नगर बन्नी, वार्ड-9 के वार्ड सदस्य सुभाष के विरुद्ध उपभोक्ता ग्रामीणों ने बताया कि योजना की राशि आबंटित कराने के पूर्व प्रत्येक व्यक्ति से 20-30 हजार रुपये बतौर रिश्वत वसूल लिये गये हैं।
आवेदक अजय कुमार पे. कपिलदेव सिंह, संजू देवी (पति-संजय सिंह) , नीलम देवी (पति-प्रवीण सिंह), चांदनी देवी (पति-विष्णुदेव सिंह), ममता देवी (पति-सुधीर सिंह), बाबादाय (पति-लाखन सिंह), शिरोमणी देवी (पति-मुकेश साह), चन्द्रकला देवी (पति-ब्रहमदेव सिंह), किरण देवी (पति-रामदेव साव) ने प्रेस को बताया कि इनके अलावे दर्जनों लोगों से लाखों रुपये आवास योजना लाभ के लिए धोखा देकर ठग लिए गये है, इतना ही नहीं, सभी लाभार्थी के नाम पर मजदूरी राशि 18 हजार रुपये तथा शौचालय निर्माण राशि भी डकार ली गई है। अब दोनों आरोपी व्यक्तियों द्वारा लाभार्थियों को डराया धमकाया जा रहा है। आवास सहायक व वार्ड सदस्य के विरुद्ध गोगरी अनुमण्डल के संबंधित अधिकारियों द्वारा अबतक कोई कार्रवाई होने से बाध्य होकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोेदय के यहां लिखित शिकायत करने पर बाध्य हुए हैं। कोशी एक्सप्रेस टीम की पैनी नजर इस घोटाले पर बनी हुई है, प्रामाणिक आरोपों की वीडियो क्लिप के आधार पर संबंधित आवास सहायक राकेश कुमार, वार्ड-9 के सदस्य सुभाष एवं अन्य विचौलिये के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कानुनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी…! जारी
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक