खगड़िया : स्वतंत्र प्रत्याशी गोपाल कृष्ण उर्फ़ चंदन पर जानलेवा हमला… अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज … जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा यदि समुचित कार्रवाई नहीं हुई तो हम अपने समर्थकों के साथ न्याय के लिए आंदोलन करने पर बाध्य होंगे – चंदन यादव

 

खगड़िया : स्वतंत्र प्रत्याशी गोपाल कृष्ण उर्फ़ चंदन पर जानलेवा हमला… अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज …
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा यदि समुचित कार्रवाई नहीं हुई तो हम अपने समर्थकों के साथ न्याय के लिए आंदोलन करने पर बाध्य होंगे – चंदन यादव… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ कल 8 नवम्बर 2020 को स्थानीय राजेन्द्रनगर स्थित अपने आवास पर 149 विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन ने पत्रकारों को जानकारी दी की उनके उपर गत 7 नवंबर को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गोली चलाकर जानलेवा हमला किया गया है। उन्हांेंने बताया कि वे जब रात्रि लगभग 9 बजकर 15 मिनट पर मारर गांव से अपने घर लौट रहे थे तभी रांकोडीह (आवासबोर्ड के निकट) समीप पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात लोगों ने उनपर गोली फायर कर हत्या करने की नाकामयाब कोशिश की । लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से वे बाल बाल बचे। इस घटना की सूचना उन्होंने अपने मोबाईल से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित थाना को सूचना देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।
चंदन यादव ने प्रेस को बताया कि उनके उपर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं क्योंकि उन्होंने पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए असामाजिक तत्त्वों, बाहुबलियों और शराब माफियाओें के विरुद्ध ेसंघर्ष करने का साहस किया है। इस घटना के संदर्भ में उन्हेांने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की यदि समुचित कार्रवाई नहीं की जायेगी तो वे अपने समर्थकों के साथ न्याय के लिए आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।
विदित हो कि उक्त मामले में चंदन ने संबंधित मुफ्फसिल थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। सूत्रों के अनुसार मुफ्फसिल थाना द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

 

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close