खगड़िया : 149 विस: निर्दलीय उम्मीदवार ईं. धर्मेन्द्र कुमार का ऐलान- खगड़िया विधानसभा क्षेत्र की धरती के लिए उनका जीवन सदा समर्पित रहा है… आज आर्शीवाद मांगने का वक्त आया…
खगड़िया : 149 विस: निर्दलीय उम्मीदवार ईं. धर्मेन्द्र कुमार का ऐलान- खगड़िया विधानसभा क्षेत्र की धरती के लिए उनका जीवन सदा समर्पित रहा है… आज आर्शीवाद मांगन का वक्त आया…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ चुनाव अभियान में ई. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि वे सिन्दरी से बी.टेक इंजीनियरिंग में सफलता हासिल कर लगातार जिले की पीड़ित जनता जनार्दन की सेवा निःस्वार्थ भावना से करते रहे हैं, उन्हेांने सरकारी नौकरी का मोह त्याग कर जनसेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य समझा है। समाज के उत्थान और न्याय के लिए अनेक बार जनआंदोलन करते हुए लोगों के बीच ई. धर्मेन्द्र कुमार हमेशा अग्रसर रहे हैं, ये बाते उनके अग्रज विख्यात चिकित्सक डा. विवेकानंद ने अनेक जय खगड़िया अभियान के दौरान कही है। डा. विवेकानंद ने आमलोगों को संबोधित करते हुए याद दिलाया कि चाहे मेडिकल काॅलेज स्थापना की बात हो, चाहे जिले के बेरोजगारों को उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बनाने का जोरदार अभियान हो (नये 2202 उद्योग आधार रजिष्ट्रेशन कराया गया, चुनाव बाद बैंक के माध्यम से मशीन उपलब्ध कराकर कुटीर उद्योग घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प है) चाहे बाढ़ पीड़ितों की सहायता हो, चाहे अगिनकांड के दुखी लोगों को तुरन्त राहत व डिस्को छप्पर आशियाना उपलब्ध कराना हो, इतना ही नहीं, कोरोना संकट की घड़ी में घर-घर जाकर मास्क, साबुन, सेनेटाईजर हजारों लोगों को निःशुल्क बांटने का अदम्य अद्भूत सेवाएं उपलब्ध कराने का सौभाग्य डा. विवेकानंद के नेतृत्व में उनके अनुज ई. धर्मेन्द्र ने पूरा किया है। यह जगजाहिर है।
निर्दलीय प्रत्याशी ई. धर्मेन्द्र ने अपनी भावी योजनाओं एवं कार्यों का संक्षिप्त प्रारुप जनता जनार्दन के मानस पटल पर रखा है जो इस प्रकार है-
नोट- कोशी एक्सप्रेस प्रेसटीम सभी राजनीति दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों से अनुरोध करती हैं की वे मन की बात कार्यक्रम में शामिल होकर जनहित में जनता जर्नादन को अपना संदेश दे सकते हैं। लेकिन प्रेषित संदेशों में आपत्तिजनक बातों का प्रसारण नहीं किया जाएगा।
पुरुषोत्तम कुमार, संपादक /9931733432
आर.एम.पी. मधुर/वरिष्ठ पत्रकार/8757943432
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक
खगड़िया जिला प्रशासन द्वारा जारी संदेश –
‘‘चारो विधानसभा में है सुरक्षा का पूरा इंतजाम, शत-प्रतिशत होगा मतदान’’