छठ घाट से पक्की सड़क तक…जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने दी बेलदौर को सौगातें…

छठ घाट से पक्की सड़क तक…जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने दी बेलदौर को सौगातें…

खगड़िया/बेलदौर / कौशी एक्सप्रेस/  जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बेलदौर की राजनीति में हलचल बढ़ चुकी है। इसी कड़ी में जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव ने कई योजनाओं का उद्घाटन कर विकास का शंखनाद किया और विपक्षी दलों पर सीधा प्रहार बोला। गढ़िया गांव (तेलौंछ पंचायत) में उन्होंने कसरैया धार के किनारे बने भव्य छठ घाट का उद्घाटन किया। साथ ही खगड़िया विधानसभा क्षेत्र संख्या आठ में पर्यटक होटल कसरैया ठाठा से एनएच-31 तक पक्की सड़क और सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। इसके साथ ही बेलदौर विधानसभा के अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन कर उन्होंने जनसमूह को संदेश दिया कि हम वादे नहीं, काम से विश्वास जीत रहे हैं। स्थानीय समर्थकों ने फूल-मालाओं और नारों की गूंज के बीच उनका भव्य स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती यादव ने कहा कि हम अपनी हैसियत से डटकर विकास की मिसाल कायम कर रहे हैं। जिले में सांसद और विधायक की योजनाएं दूर-दूर तक दिखाई नहीं देतीं। विपक्षी दल सिर्फ चुनाव के समय हवाई वादे करने आते हैं और जात-पात की अफीम बांटकर जनता को बहकाने का काम करते हैं। लेकिन जनता अब ठान चुकी है कि उसे झूठे वादों से नहीं, काम की राजनीति चाहिए।उन्होंने तीखे शायराना तंज कसते हुए विपक्ष पर हमला बोला— सालों तक सत्ता की गद्दी पर बैठकर भी बेलदौर की तकदीर नहीं बदली, वो नेता अब भी वही गीत गा रहे हैं—वादों की धुन पर, मगर काम की तान कहीं सुनाई नहीं देती।
जनता अब पूछ रही है—
कहां हैं वो पुल, कहाँ हैं वो सड़कें, कहाँ हैं वो रोज़गार?
जो वादों में थे हज़ार… मगर हकीकत में हैं बेकार। श्रीमती यादव ने जनता से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि बेलदौर जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति चुने। उन्होंने कहा कि यदि जनता आशीर्वाद देती है तो हम इस धरती पर विकास की ऐसी गाथा लिखेंगे, जिसे आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी। इस अवसर पर मंच पर जिला परिषद सदस्य प्रवीण पासवान, जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण पासवान,जिला परिषद सदस्य चंदन साह, जिप प्रतिनिधि गोपाल यादव, गौरव यादव, प्रो. संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, अजीत कुमार, डब्लू चौधरी, जदयू नेता अमित कुमार पप्पू, युवा राजद नेता प्रिंस यादव, गोपाल यादव समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। सभा में उपस्थित भीड़ का उत्साह साफ संकेत दे रहा था कि बेलदौर अब “वादों” से नहीं बल्कि “काम” से नेता चुनने को तैयार है।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close