खगड़िया: डीलरशीप प्राप्त करने का सुनहरा मौका — सरिता डीजल प्रा- लिमिटेड के डायेरक्टर अंकित गौरव ने अपना बेवसाईट www.saritadiesel.com जारी करते हुए, इच्छुक अभ्यर्थियों को बिहार का दूसरा बायो डीजल प्लांट में शामिल होने का दिया मौका… तो… देर किस बात की– अभी करें online Apply
खगड़िया: डीलरशीप प्राप्त करने का सुनहरा मौका — सरिता डीजल प्रा- लिमिटेड के डायेरक्टर अंकित गौरव ने अपना बेवसाईट www.saritadiesel.com जारी करते हुए, इच्छुक अभ्यर्थियों को बिहार का दूसरा बायो डीजल प्लांट में शामिल होने का दिया मौका— तो— देर किस बात की– अभी करें online Apply… खगड़िया:/कोशी एक्सप्रेस चित्रगुप्तनगर स्थित सरिता डीजल प्राइवेट लिमिटेड के कार्पोरेट कार्यालय में बायो डीजल पंप के डीलरशीप के लि, जल्द ही दूसरा काउंसेलिंग की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उक्त जानकारी देते हु, बीते मंगलवार को सरिता डीजल के डायरेक्टर अंकित गौरव ने प्रेस को बताया कि बायो डीजल पंप के लि, बिहार व झारखंड के विभिन्न जिलों से लगातार आवेदन प्राप्त हो रहा है।
बताया गया है कि डीलरशीप का आशय पत्र वितरण के लिए बोर्ड की बैठक के बाद काउंसेलिंग की तिथि निर्धारित की जाएगी। गौरतलब है कि खगड़िया जैसे पिछड़े जिले में कंपनी स्थापित कर लोगों को स्वरोजगार का मौका दिया जा रहा है। डायरेक्टर ने बताया कि प्रथम चरण में 19 लोगों का आवेदन स्वीकृत कर पंप डीलरशीप का आशय सौंपा गया है। जबकि दूसरे चरण की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा बिहार एवं झारखंड के सभी जिलों में सरिता डीजल पंप को स्थापित करने की योजना है, जिसके लिए पेट्रेालियम अधिनियम के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। डीलरशीप के इच्छुक अभ्यर्थी कंपनी के बेवसाईट से पंप डीलरशीप का आवेदन डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मौके पर डीलरशीप पाने वाले कई जिले के व्यवसायी मौजूद थे।
सरिता डीजल के डायरेक्ट ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी डीलरशीप प्राप्त करने के लि, दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं –
कंपनी के बेवसाईट www.saritadiesel.com पर पंप डीलरशीप फार्म उपलब्ध है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।