खगड़िया: चौथम: डीलर उमेश प्रसाद सिंह के विरुद्ध फर्जीबाड़े की पड़ताल… अनेक मुर्दों के नाम पर हर माह सरकारी राशन डकारने में डीलर की मनमानी उजागर हुई.. पीड़ित लोगों की मांग-अब भ्रष्ट डीलर के विरुद्ध F.I.R. कब ?
खगड़िया: चौथम: डीलर उमेश प्रसाद सिंह के विरुद्ध फर्जीबाड़े की पड़ताल… अनेक मुर्दों के नाम पर हर माह सरकारी राशन डकारने में डीलर की मनमानी उजागर हुई..
पीड़ित लोगों की मांग-अब भ्रष्ट डीलर के विरुद्ध एफआईआर कब ?.. चौथम/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार चौथम प्रखंडनतर्गत ग्राम पंचायत राज ठुठी मोहनपुर के जन वितरण प्रणाली विक्रेता उमेश प्रसाद सिंह के विरुद्ध संबंधित क्षेत्र के पीड़ित लोगों द्वारा विगत 16 दिसंबर 2019 को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम खगड़िया के यहां विधिवत समर्पित किया गया है। उक्त आवेदनपत्र में वार्ड संख्या आठ वार्ड सदस्या ममता देवी ने संबंधित डीलर पर आरोप लगाया है कि डीलर द्वारा उपभोक्ताओं को राशन-किराशन विगत पांच वर्षों से आपूर्ति नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं विकासशीन इंसान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ( ठुठी मोहनपुर निवासी) ने आज दिनांक 30.12.019 को मामननीय मुख्यमंत्री सहित संबंधित मंत्री, कमीशनर मुंगेर, डीएम खगड़िया, डीएसओ खगड़िया, एसडीओ खगड़िया तथा प्रखंड आपूत्र्ति पदा. खगड़िया को पत्र देकर अवगत कराया है कि उक्त डीलर उमेश प्रसाद सिंह द्वारा अनेक मृत व्यक्ति के नाम से राशन का उठाव किया जाता रहा है। इस मामले पर डीलर पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को दर्जनों उपभोक्ता ने स्थानीय जिला परिषद सदस्य के नेतृव में एसडीओ का घेराव किया। उपभोक्ता डीलर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
हालांकि एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीलर से स्पष्टीकरण पूछा है। इधर एसडीओ को दिए आवेदन में उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि डीलर उमेश प्रसाद सिंह द्वारा उपभोक्ता गीता देवी, सुमिंत्रा देवी, तेतरी देवी, सिया देवी, कुशमा देवी के यहां 10 लोंगों की मौत पहले ही हो चुकी है। लेकिन उनके नाम से लगातार उठाव किया जा रहा है। वहीं वासुदेव सिंह के नाम से डबल उठाव किया गया है।
मालूम हो कि 16 दिसम्बर को अधिकारियों को दिए आवेदन में उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि नवम्बर एवं दिसम्बर माह का राशन एवं किरासन तेल नहीं दिया गया है। उपभोक्ताओं को कहना है कि जो लाभुक है उन्हें राशन किरासन नहीं मिल रहा है। लेकिन मृत लोंगों के नाम पर राशन का उठाव कर डीलर द्वारा कालाबाजारी किया जा रहा है। इधर ट्रक एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद शिवराज यादव ने भी अधिकारियों से डीलर पर कार्रवाई की मांग की है।
इधर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल डीलर से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।