
योगीराज डॉ रामनाथ अघोरपीठ के तत्वाधान में ठंड से राहत के लिए सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बांटे गए कंबल : मुकेश सिंह
योगीराज डॉ रामनाथ अघोरपीठ के तत्वाधान में ठंड से राहत के लिए सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बांटे गए कंबल : मुकेश सिंह
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ कड़ाके के ठंड के बीच योगीराज डॉ रामनाथ अघोरपीठ के तत्वाधान में ओलापुर गंगौर पंचायत के श्री रामजानकी ठाकुरबाडी ओलापुर में बीते रविवार को गरीबों, असहायों व दिव्यागों के बीच कंबल का वितरण किया गया। पंचायत के सभी वार्डो से वार्ड सदस्य द्वारा दी गई असहायों की सूची के आधार पर वितरण कार्य संपन्न किया गया। मौके पर मौजूद अघोरपीठ के ट्रस्टी मुकेश कुमार सिह , पिंकी सिह ने कहा कि यह कार्यक्रम पिछले दो दशकों से हर साल आयोजित कर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जाता है।
महंथ दयासागर दास, दिलीप सिंह भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, पंकज कुमार, राजद नेता योगी यादव, सामाजिक कार्यकर्ता कपिलदेव नारायण सिंह, लाभगांव के राकेश कुमार, नित्यानंद सिंह, अंजनी सिंह, कन्हैया सिंह, भोला सिंह आदि ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति देकर गरीबों के बीच वित्तरण कार्य संपन्न किया। मौके पर कई पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बचपन से दोनों आखें से अंधे गंगौर वार्ड 15 के रामविलास केसरी ने ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों को सम्मान देने पर खुशी जाहिर की वही वृद्ध वार्ड नंबर 8 के चन्नु साह, रेलवे लाइन पार के दीना तांती, रजिया देवी, देवकी देवी, खर्राधार मुशहरी की कबुतरी देवी, गोरनी देवी, नदी पार चक्कीपार के रामधनी महतों समेत सैकडों पीडितों ने गरीबों असहायों के लिए किए जा रहे हर साल ऐसे उत्कृष्त कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के समय उनलोगों का उपयोगी व महत्वपूर्ण सहारा कंबल होता है। इसके लिए आयोजक को असहायों ने बधाई दी। मालूम हो कि गंगौर के दिलीप सिंह द्वारा समाज के हितं में बडा त्याग करके गंगौर थाना का भवन निर्माण को लेकर अहम त्याग किया। इस बावत मुजफरपुर के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा द्वारा उस समय सम्मानित करते हुए अभी के समय में समाज और पुलिस के लिए सराहनीय कार्य बताया था।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress