खगड़िया पहुंचते ही चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला… कहा- बेलगाम अपराध एवं भ्रष्टाचार की गंगोत्री में बिहार की शासन व्यवस्था डूब चुकी है..
खगड़िया पहुंचते ही चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला… कहा- बेलगाम अपराध एवं भ्रष्टाचार की गंगोत्री में बिहार की शासन व्यवस्था डूब चुकी है..
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज सोमवार 22 अगस्त 2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत लोजपा (रा) सुप्रीमो चिराग पासवान सदर अस्पताल पहुंचकर शहीद चौकीदार जय नारायण पासवान के पार्थिव शरीर को नमन कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी, अस्पताल पहुंचे अपार भीड़ को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के तथाकथित सुशासन की राज्य में अपराध और अपराधी दोनों बेलगाम है, पुलिस प्रशासन हर मोर्चे पर विफल है, सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। मुख्यमंत्री जी को कम से कम नैतिकता के आधार पर अब भी इस्तीफा दे देना चाहिए और जनादेश के लिए जनता के बीच आना चाहिए, अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में बिहार को अपराध भ्रष्टाचार की दलदल में धकेल दिए हैं। पासवान साथ ही विगत कुछ दिन पहले अपराधियों की गोलियों का शिकार हुए बाँध चातर के पैक्स अध्यक्ष चंदन चंदन यादव के परिवार से भी मुलाकात कर दुखी परिवार को संतावना दिया एवं शहीद चौकीदार के गांव हथवन पहुंचकर उनके शोक संतप्त परिवार से मिले एवं गोली से घायल चौकीदार श्याम शाह के परिवार से भी मिलकर हालचाल जाना एवं हर संभव सहायता का भरोसा दिया साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी एवं कठोर सजा की मांग भी प्रशासन एवं सरकार से किया । साथ ही चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बिहार सरकार के मुखिया का नींद कब टूटेगा जब बिहार का हर गली मोहल्ला लहूलुहान हो जाएगा, आए दिन बिहार के हर जिले में रोज गोली मारकर के अपराधियों द्वारा हत्या कर दी जाती है ।रोज किसी ना किसी बच्चियों का बलात्कार होता है और उसकी हत्या कर दी जाती है रोज किसी ना किसी लोगों को लूट लिया जाता है घरों में डाका डाला जाता है, बेलगाम अपराध एवं भ्रष्टाचार की गंगोत्री में बिहार की शासन व्यवस्था डूब चुकी है और नीतीश जी सुशासन का राग अलाप रहे हैं इस तरह से अगर चलता रहा तो चिराग पासवान और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास संघर्ष के लिए सड़कों पर उतरेगी और इस कुशासन की सरकार को उखाड़ फेंकेगी । साथ ही अपने गांव शहर बन्नी पहुंच कर अपनी माता राजकुमारी देवी का भी हाल समाचार जाना एवं ग्रामीणों कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चावल दाल सब्जी खाया।
इस अवसर पर प्रदेश के प्रधान महासचिव संजय पासवान, जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, पूर्व विधायक राम विनोद पासवान, राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक रेणु कुशवाहा, प्रदेश सचिव रतन पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष विभूति भूषण पासवान, प्रदेश कोषाध्यक्ष इंजीनियर सुरेंद्र विवेक, प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, जिला प्रधानमहासचिव शम्मी पासवान, जिला महासचिव रविंद्र पासवान, सरुण पासवान, अनंत पासवान, कामदेव पासवान, रामविलास पासवान, मिथुन पासवान, पिंकेश कुमार, शंभू यादव, लोकेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक