मानसी में खुला SOMANY टाईल्स व VARMORA बाथरूम फिटिंग का अधिकृत प्रवेश शोरूम.. राजद नेता मनोहर यादव व नागेंद्र सिंह त्यागी ने फीता काट कर किया शुभारंभ…
मानसी में खुला SOMANY व VARMORA बाथरूम फिटिंग का अधिकृत प्रवेश टाइल्स शोरूम.. राजद नेता मनोहर यादव व नागेंद्र सिंह त्यागी ने फीता काट कर किया शुभारंभ…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ रविवार 21.08.2022 को नगर पंचायत मानसी में पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एम एल सी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव औऱ युवा शक्ति के राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र सिंह त्यागी ने सोमानी टाइल्स और बारमोरा बाथरूम फिटिंग प्रवेश शौरूम फीता काटकर उदघाटन किया।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने प्रवेश शौरूम के उदघाटन के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मानसी में इस टाईल्स के शौरूम के खुलने से खगड़िया जिला के आमलोगों को घर बनाने में सहूलियत होगी। खगड़िया में कोई बढ़िया टाईल्स का शौरूम नहीं रहने से खगड़ियावासियों को दूसरे शहर सामान लेने जाना पड़ता था।आने जाने में परेशानी होती थी साथ ही साथ सामान लाने में भी कठिनाई होती थी। अगर थोड़ा सामना की कमी हो जाती थी तो उतना ही परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस शौरूम के खुलने से लोग आसानी से समय का बचत करते हुए अपने पसंद का टाईल्स घर मे लगा सकेगें
मानसी में इस तरह के बड़े प्रतिष्ठान के खुलने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस तरह के शौरूम खुलने से खगड़िया के युवाओं को भी व्यवसाय करने की प्रेरणा मिलेगी कि हम भी इस तरह का शौरूम खोलकर व्यवसाय कर सकते हैं और दस बीस लोगों को रोजगार दे सकते हैं।जब दूसरे शहर में इस तरह के शौरूम खुल सकते हैं तो खगड़िया में क्यों नहीं।
मैं मानसी के दो युवा व्यवसायी सत्यम उर्फ राजा और अमित भास्कर को धन्यवाद देता हूँ कि टाईल्स शौरूम मानसी में खोलने का काम किये हैं।
नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि मैं दोंनो व्यवसायी बधाई देता हूँ कि ये दोनों इस तरह का और शौरूम खोलकर युवाओं के प्रेरणा बने खुद रोजगार कर अन्य कई लोगों को भी रोजगार देने का काम किये हैं।
मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार, ई सुनील कुमार, राजद आपदा प्रबंधन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, राजद नेता आमिर खान,सर्वजीत पांडे,मनीष चौधरी, ट्रक एशोसिएशन के उपाध्यक्ष चंदन सिंह,रमेश यादव उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक