बीजेपी नेता संजय खंडेलिया ने संसारपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का किया उद्घाटन…तमाम अतिथियों ने श्री कृष्ण के समक्ष माथा टेक कर शहर के सुख शांति व समृद्धि के लिए कामना की…

बीजेपी नेता संजय खंडेलिया ने संसारपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का किया उद्घाटन…

तमाम अतिथियों ने श्री कृष्ण के समक्ष माथा टेक कर शहर के सुख शांति व समृद्धि के लिए कामना की…बीजेपी नेता संजय खंडेलिया ने संसारपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का किया उद्घाटन...तमाम अतिथियों ने श्री कृष्ण के समक्ष माथा टेक कर शहर के सुख शांति व समृद्धि के लिए कामना की...

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नगर परिषद के वॉर्ड न. 38 संसारपुर मे श्री श्री 1008 जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन स्थानीय लोगो द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आयोजित मेले का उद्घाटन भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्त्ता संजय खंडेलिया ने अपने कर कमलों से किया।
उपस्थित हजारों ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष अश्वनी चौधरी ने श्री कृष्ण की महिमा का बखान करते हुए श्रद्धालुओ का उत्साहवर्धन किया और कहा की समाज् के बुजुर्गो को आने वाली पीढ़ी को अपने संस्कृति और धार्मिक संस्कार से निश्चित रूप से अवगत कराना चाहिए।बीजेपी नेता संजय खंडेलिया ने संसारपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का किया उद्घाटन...तमाम अतिथियों ने श्री कृष्ण के समक्ष माथा टेक कर शहर के सुख शांति व समृद्धि के लिए कामना की...
वही भाजपा नेता बाबूलाल शौर्य ने कहा की “करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है” अर्थात आप जो भी कर रहे है या हम जो भी कर रहे है, ये सब श्री कृष्ण की मर्जी से हो रहा है हम और आप तो निमित्त मात्र है।
इस आयोजन का होना,आपलोगो द्वारा संजय खंडेलिया को और हम सब लोगो को यहा बुलाना और हम सब का यहा आपके बीच शामिल होना सब प्रभु की मर्जी है।
मेले के उद्घाटन के पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष सहित सभी अन्य पदाधिकारियों और स्थानीय गणमान्य लोगो ने भाजपा नेता संजय खंडेलिया का माला पहना कर और अंग वस्त्र से स्वागत किया और सम्मानित किया।श्री खंडेलिया ने मेले का उद्घाटन फीता काट कर किया। भगवान श्री कृष्ण की आराधना के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे तहेदिल से शुक्रगुजार और आभारी है आयोजकों सहित स्थानीय लोगो का जिन्होंने आज उन्हें अपने बीच आने का अवसर प्रदान किया और इतना मान सम्मान देने का काम किया। यह मेरी हस्ती नहीं की ऐसा हो पाता निश्चित तौर पर श्री कृष्ण की महिमा है जो की अपरम्पार है।*बीजेपी नेता संजय खंडेलिया ने संसारपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला का किया उद्घाटन…*  👉 तमाम अतिथियों ने श्री कृष्ण के समक्ष माथा टेक कर *शहर के सुख शांति व समृद्धि के लिए कामना की...*   🟥 आप पढ़ रहे हैं- शोषित पीड़ित जनता की आवाज़ *" कोशी एक्सप्रेस"*   *क्लिक कर पढें पूरी खबर* 👇 http://koshiexpressnews.com/9727/खंडेलिया ने कहा की आपने जो विश्वास मुझ पर किया है में आपकी कसौटी पर शत प्रतिशत खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा।संसारपुर क्षेत्र के विकास से जुड़ी या आपके व्यक्तिगत सुख दुख में सदैव आपके लिए तत्पर रहूंगा।मौके पर श्री खंडेलिया के साथ चल रहे भाजपा महामंत्री रवि राज,जिला मंत्री कुलदीप आनंद,राज कमल दिवाकर्,पिंकी शर्मा,धीरज सरकार,सौरभ राज,राहुल राजकुमार,ऋषि कुमार,हर्ष केडिआ, रवि अग्रवाल, शुभम केडिया,प्रमोद शाह,राजेश अग्रवाल,प्रिंस यादव,कुंदन रॉय सहित दर्जनों समर्थको ने आयोजको का आभार व्यक्त करते हुए कहा की टीम खंडेलिया का एक एक सदस्य आपके हर सुख दुख में आपके साथ है और आपके बीच रहेगा।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close