खगड़िया की धरती से कांवरियों की सेवा करने माँ कात्यायनी कावड़िया सेवा संघ का जत्था बोलबम नारों के साथ हुआ रवाना हुआ…
खगड़िया की धरती से कांवरियों की सेवा करने माँ कात्यायनी कावड़िया सेवा संघ का जत्था बोलबम नारों के साथ हुआ रवाना …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज स्थानीय राजेंद्र नगर से सावन माह के दौरान शिवभक्तों की सेवा करने के उद्देश्य से माँ कात्यायनी कावड़िया सेवा संघ का जत्था रवाना हुआ।
इससे पूर्व शनिवार की संध्या शहर में गाजे-बाजे के साथ भक्तों ने शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने हर हर महादेव,जय भोलेनाथ, बोल बम के जयघोष के साथ जत्था को रवाना किया। इस मौके पर शिविर के अध्यक्ष प्रभाकर झा प्रभात ने बताया कि मां कात्यायनी कावड़िया सेवा संघ का निशुल्क शिविर कुम्हरसार (नहर के पास) स्थान पर आज से 8 अगस्त 2022 तक निरंतर चलेगा। इस दौरान देवघर व बासुकीनाथ धाम जाने भक्तों को नि:शुल्क रहने सोने,खाने-पीने के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सक द्वारा मुफ्त इलाज़ सहित शिविर में कावरियों के लिए बड़े पैमाने पर नींबू, चाय, शरबत फल तथा टब में गर्म पानी एवं मेडिकल सेवा उपलब्ध रहेगी। इन शिविर के संचालकों का मानना है कि मानव धर्म ही ईश्वर की सच्ची पूजा है।
जत्था में अध्यक्ष प्रभाकर झा प्रभात, उपाध्यक्ष पप्पू ठाकुर, संयोजक संजय मंडलोई, संयुक्त सचिव नीरज कुमार सहित जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, संघ के समर्पित सदस्य संतोष यादव, मानस कुमार, राजेंद्र नगर से वार्ड सदस्य प्रत्याशी धनजय सिंह, निरंजन सिंह, सिद्धार्थ आर्यन, रवि गुप्ता, प्रोफेसर प्रभास कुमार, कैलाश सिंह, पत्रकार क्रांति कुमार, अमरेंद्र कुमार, आलोक कुमार उर्फ मुखिया जी, प्रभाष कुमार (MR), राजीव रंजन, गौतम जी सैमसंग, आशुतोष यादव, निर्भय यादव, अमित सिंह, राजू सिन्हा (MR), श्री निवास, व बड़ी संख्या में भक्त शामिल थे।
इस दौरान मां कात्यायनी सेवा शिविर के सदस्यों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण से पिछले दो सालों से यह शिविर बंद था। इस बार शिविर को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक