सांसद के प्रयास से गोगरी, परवत्ता व हसनपुर में उपेक्षित सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली: बाबूलाल शौर्य

सांसद के प्रयास से गोगरी, परवत्ता व हसनपुर में उपेक्षित सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली: बाबूलाल शौर्य…सांसद के प्रयास से गोगरी, परवत्ता व हसनपुर में उपेक्षित सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली: बाबूलाल शौर्यखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व महामंत्री भाजपा, खगड़िया बाबूलाल शौर्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि बताया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के प्रयास से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गोगरी प्रखंड में MRLO-4 NH -31 देवठा के बजरंगबली स्थान से भाया नवटोलिया पैकांत होते हुए पहाड़पुर तक 13.910 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति हुई है जिसकी कुल राशि 834.04 रुपये की लागत से बनेगी । वही परबत्ता प्रखंड में MRL-13 कुल्हारिया भाया करना होते हुए भौरकाठ दक्षिण किनरा टोला तक 6 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति हुई जो 318.73 लाख रूपये की लागत से बनेगी । हसनपुर विधानसभा के बिथान प्रखंड में 5.295 किलोमीटर व सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के सलखुआ प्रखंड में MRLO-5 फनगो से बहकट्टी भाया कोपरिया तक 6.670 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति एवं सिमरी बख्तियारपुर में 7.8 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति हुई है ।सांसद के प्रयास से गोगरी, परवत्ता व हसनपुर में उपेक्षित सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली: बाबूलाल शौर्य खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने कहा कि वे लगातार खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए संघर्षरत हैं। सांसद श्री कैसर ने कहा कि खगड़िया लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभाओं में पुल- पुलिया व सड़क का जाल बिछाया गया है । जहाँ पुल – पुलिया की जरूरत है उसके लिए लगातार वे पहल कर रहे हैं । इस पहल के लिए वे लगातार भारत सरकार के मंत्री एवं बिहार के सीएम नीतीश कुमार जी से मिलकर खगड़िया के विकास की रफ्तार को तेज करने का प्रयास करते आ रहे हैं । जिसतरह से खगड़िया की जनता का आशीर्वाद उन्हे मिला है, वे खगड़िया की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हर एक क्षेत्र में खगड़िया विकास के मामले में भारत के किसी अन्य जिलों से कम नहीं हो ।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close