प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक में प्रदुमन सिंह सचिव एवं अन्य लोगों को दी गई संगठन की जिम्मेवारी : विकास कुमार, अध्यक्ष
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक में प्रदुमन सिंह सचिव एवं अन्य लोगों को दी गई संगठन की जिम्मेवारी : विकास कुमार, अध्यक्ष
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 26 जून को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत स्थानीय दान नगर स्थित पीजी आवासीय विद्यालय में प्राइवेट स्कूल एसोसिशन की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता इंडियन पब्लिक स्कूल के संस्थापक सह संगठन अध्यक्ष विकास कुमार ने की।
विकास कुमार ने बताया कि आज की यह बैठक प्राइवेट स्कूल एसो. के रिक्त विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया अपनाते हुए सर्वसम्मति से शहर के लोकप्रिय व समाजसेवी तथा बचपन प्ले स्कूल के निदेशक प्रद्युमन सिंह को सचिव, राकेश कुमार को संगठन प्रभारी, अमरेश कुमार को उपाध्यक्ष, रविंद्र राज को सोशल मीडिया प्रभारी तथा उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार को प्रोन्नत करते हुए वरीय उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है।
मालूम हो की उक्त संगठन में पूर्व सचिव नवीन कुमार मुन्ना प्रताप ने पंचायती राज चुनाव में मुखिया निर्वाचित होने के बाद आज इस बैठक में अपने पद से इस्तीफा सम्मानजनक रूप में समर्पित करते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में मुखिया मुन्ना ने कहा कि वे मुखिया पद पर निर्वाचित होने के बाद पंचायत में विकास कार्यों को गति प्रदान करने में व्यस्त रहेंगे, इस परिस्थिति में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के कार्यों को इमानदारी पूर्वक नहीं कर पाएंगे। इसके बावजूद उनकी आत्मा हमेशा इस संस्था के प्रति समर्पित रहेगी।
इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष विकास कुमार ने उपस्थित सभी स्कूलों के संचालकों एवं शिक्षकों को बताया की सभी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था मजबूत करते हुए रजिस्ट्रेशन संबंधित कानूनी प्रक्रिया भी पूरा करने की जिम्मेवारी हम सभी को है। इस संदर्भ में उन्होंने विद्यालय रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। इसके अलावा उन्होंने कहां की संगठन पर तमाम लोगों को एकजुटता कायम रखते हुए विभिन्न प्रकार की समस्याओं का कानूनी रूप में समाधान करने की जरूरत है।
नवमनोनीत सचिव प्रदुमन सिंह ने कहा कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन में जिले के अन्य इच्छुक संस्थाओं को शामिल करने की आवश्यकता है। उन्होंने शालीनता पूर्वक कहां कि प्राइवेट शिक्षण संस्थान चलाना आसान काम नहीं है क्योंकि स्कूलों को किसी प्रकार की सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं होती है, इसके बावजूद शिक्षा दान करते हुए सभी शिक्षण संस्थाएं अपना कर्तव्य निभा रही हैं। प्रदुमन सिंह ने कहा विगत दो-तीन वर्षों में करो ना अवधि का दंश प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं को झेलना पड़ा, लेकिन जिले के प्राइवेट शिक्षण संस्थानों ने बच्चों के भविष्य निर्माण का संकल्प पूरा किया, आर्थिक संकटों का बखान शब्दों में नहीं किया जा सकता।
वहीं मीडिया प्रभारी अमित अनुज ने कहा कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के कार्यक्रमों कि जानकारी जिले के लोगों तथा संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी वे पूरा करेंगे।
इस बैठक में कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार, सह सचिव अभिषेक कुमार, संरक्षक गोपी कृष्णा, संगठन प्रभारी राकेश कुमार, विभूति कुमार( रोज वर्ड एकेडमी), संजीव कुमार (एजुकेशन एकेडमी), कुंदन कुमार (वीणा विद्या निकेतन), बंटी (दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल), चंदन कु (लक्ष्य पब्लिक स्कूल), रणधीर ( बिहार पब्लिक स्कूल), मो मोनाजिर (इकरा एकेडमी), सुधीर कु (एसबीएसजी स्कूल), रामनंदन कुमार ( SVP स्कूल), श्याम कुमार, कन्हैया लाल पंडित ( रामा गुरु कुल्लम स्कूल), सुनील कुमार (होली ऑक्स स्कूल), पवन कुमार (आरपीएस इंटरनेशनल), पप्पूजी ( बीएफएस स्कूल),अमितेश जी (मानस इंटरनेशनल स्कूल), अभिषेक (बाल शिक्षा मंदिर), ज्योतिष मिश्रा ( लूसेंट इंटरनेशनल), डॉ दीपक (शिव ज्ञान गंगा), गोपी कृष्णा (आइडियल सेंट्रल स्कूल) , चंदन (पारा माउंट स्कूल) सहित पीजी रेजिडेंशियल सैनिक स्कूल के निदेशक उपस्थित होकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संकल्पों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक