यूथ फाउंडेशन के सहयोग से अशोक सहनी मेमोरियल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का कल से होगा जोरदार आगाज़…मैच का उद्घाटन सदर एसडीओ अमित अनुराग करेंगे: संजय खंडेलिया

यूथ फाउंडेशन के सहयोग से अशोक सहनी मेमोरियल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का कल से होगा जोरदार आगाज़…मैच का उद्घाटन सदर एसडीओ अमित अनुराग करेंगे: संजय खंडेलियायूथ फाउंडेशन के सहयोग से अशोक सहनी मेमोरियल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का कल से होगा जोरदार आगाज़...मैच का उद्घाटन सदर एसडीओ अमित अनुराग करेंगे: संजय खंडेलिया

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज पोस्ट ऑफिस स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से यूथ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह बीजेपी नेता संजय खंडलिया ने बताया कि कल 27 जून से यूथ फाउंडेशन खगड़िया के तत्वाधान में आयोजित अशोक सहनी मेमोरियल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का उद्घाटन के साथ मैच की शुरुआत होगी।यूथ फाउंडेशन के सहयोग से अशोक सहनी मेमोरियल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का कल से होगा जोरदार आगाज़...मैच का उद्घाटन सदर एसडीओ अमित अनुराग करेंगे: संजय खंडेलिया पीड़ित मानवता की सेवा करने और युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यूथ फाउंडेशन का गठन किया गया था। श्री खंडेलिया ने कहा स्व.अशोक सहनी यूथ फाउंडेशन के स्थापना काल से ही जुड़े थे और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के दायित्व में थे।अचानक उनकी निर्मम हत्या हो गई और अब वे उनके बीच नहीं रहे। लेकिन यूथ फाउंडेशन,खगड़िया के सभी सदस्य प्रतिबद्ध है स्व.अशोक सहनी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को आगे बढ़ाने के लिए।इसी क्रम में उनकी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर यह निर्णय लिया गया की हर वर्ष उनकी स्मृति को जीवंत रखने के लिए उनके नाम पर क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जाएगा। यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद साह और महासचिव पुरुषोत्तम कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया की 26 जून को दिन के 2 बजे से जेएनकेटी खेल मैदान में लर्निंग क्रिकेट क्लब खगड़िया बनाम जमुई जिला क्रिकेट टीम के साथ T-20 क्रिकेट मैच खेला जायेगा।यूथ फाउंडेशन के सहयोग से अशोक सहनी मेमोरियल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का कल से होगा जोरदार आगाज़...मैच का उद्घाटन सदर एसडीओ अमित अनुराग करेंगे: संजय खंडेलिया
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में खगड़िया जिला की चार टीम को जगह दिया गया है जबकि खगड़िया से बाहर के जिला में से 4 टीम को जगह दिया गया है जिसमे जमुई और सहरसा और सुपौल और बेगूसराय टीम को शामिल किया गया। उद्घाटन मैच कल दिन के 2 बजे से लर्निंग क्रिकेट अकादमी खगड़िया और जमुई के साथ खेला जायेगा, इस मैच का उद्घाटन खगड़िया के सदर एसडीओ अमित अनुराग जी के द्वारा किया जायेगा। मौके पर स्व अशोक सहनी जी के परिजन भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।यूथ फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अमित सोनी ने कहा की टूर्नामेंट का फाइनल मैच 3 जुलाई को होगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर शिरकत करेंगे।यूथ फाउंडेशन के सहयोग से अशोक सहनी मेमोरियल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का कल से होगा जोरदार आगाज़...मैच का उद्घाटन सदर एसडीओ अमित अनुराग करेंगे: संजय खंडेलिया
आज मैच के कप का अनावरण सह प्रेस वार्ता का आयोजन कार्तिक रेजीडेंसी में यूथ फाउंडेशन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मौजूद यूथ फाउंडेंस खगड़िया के मुख्य संरक्षक संजय खंडलिया, अध्यक्ष प्रमोद कुमार साह,महासचिव पुरषोत्तम कुमार, उपाध्यक्ष अमित सोनी और मंत्री शानू जोशी, अमृतांश जायसवाल और क्रीड़ा विभाग के संयोजक देवराज कुमार और सह संयोजक बीसीसीआई पास प्रशिक्षक करमवीर कुमार, विश्वजीत सहनी थे। सबों ने संयुक्त रूप से कप अनावरण के कार्यक्रम को संपन्न किया।
वही टूर्नामेंट के दोनो मुख्य निर्णायक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर यूथ फाउंडेशन के रवि अग्रवाल,हर्ष केडिया, मो एजाज,कुलदीप आनद,राजकमल दिवाकर,अंकित कुमार सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close