दर्शिता मेडिसिटी व मंजू पॉली क्लिनिक निदेशक डॉ संतोष ने बच्चों की मुस्कान बिखेरी… बापू मध्य विद्यालय को 20 पंखे किया डोनेट…
दर्शिता मेडिसिटी व मंजू पॉली क्लिनिक निदेशक डॉ संतोष ने बच्चों की मुस्कान बिखेरी… बापू मध्य विद्यालय को 20 पंखे किया प्रदान…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज बापू मध्य विद्यालय बलुआही में डॉ संतोष कुमार ने बीस पंखा बापू मध्य विद्यालय में आगामी भीषण गर्मी को देखते हुए दान स्वरूप दिया कि बच्चे को गर्मी कारण बच्चों को पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं हो और सरकारी विद्यालय में ही बच्चों को बेहतर शिक्षा और व्यवस्था मिले ताकि बच्चे सरकारी विद्यालय में भी पढ़कर अपने मुकाम तक पहुँच सके।
बापू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रमणि मिश्र ने बताया कि विद्यालय में पंखा नहीं रहने से बच्चों को गर्मी में पढ़ाई करने में काफी गर्मी लगता है। मैं विद्यालय में पंखा लगाने के लिए नगर पार्षद रणवीर कुमार के साथ शहर के व्यवसायी और गण्यमान्य लोगों से संपर्क किया और बताया कि पंखा नहीं रहने से बच्चों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी को देखते हुए दर्शिता मेडिसिटी और मंजू पॉली क्लिनिक के निर्देशक डॉ संतोष कुमार से मिलकर कहा कि विद्यालय का पंखा विगत साल चोरो के द्वारा तीस पंखा चोरी कर लिया जिससे गर्मी में बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है।डॉ संतोष ने बीस पंखा विद्यालय को दिया।इसी तरह हीरो एजेंसी के संचालक विनय कुमार ने दो पंखा और पंचा गैस एजेंसी के द्वारा भी दो पंखा दिया गया। डॉ संतोष कुमार के द्वारा कहा गया कि मैं कुछ पंखा और विद्यालय को दूँगा ताकि विद्यालय के बच्चों को गर्मी में कोई परेशानी नहीं हो।
वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि बापू मध्य विद्यालय को शहर के व्यवसायी और स्थानीय गण्यमान्य लोगों के द्वारा सहयोग मिलता रहा है।पहले भी विद्यालय को सी सी टी वी कैमरा और पंखा लोगों के सहयोग से ही लगाया था लेकिन कोविड के समय मे विद्यालय लंबे दिनों तक बंद रहने के कारण चोरी हो गया था। आज 24 पंखा गण्यमान्य लोगों के द्वारा विद्यालय को दिया गया है। नगर परिषद खगड़िया के द्वारा भी पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के द्वारा शहर के पाँच विद्यालयों में पाँच सौ बैंच डेस्क दिया गया था कि बच्चों को जमीन पर नहीं बैठना पड़े। इसी तरह अगर सभी विद्यालयों में स्थानीय गण्यमान्य लोगों के द्वारा सहयोग मिलता रहे तो विद्यालय में संसाधन की कमी नहीं होगी।
मौके पर समाजसेवी विक्की आर्या , वेद आशीष, सहायक शिक्षक अमरेश कुमार,चंदन कुमार,सिकन्दर सिंह, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक