खगड़िया JDU नेताओं ने कोशी एक्सप्रेस प्लानर 2022 का अवलोकन करते हुए सराहा…
खगड़िया JDU नेताओं ने कोशी एक्सप्रेस प्लानर 2022 का अवलोकन करते हुए सराहा…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 11 फरवरी 2022 को कचहरी रोड स्थित जेडीयू कार्यालय में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार (पूर्व मुखिया), पूर्व कोषाध्यक्ष संदीप केडिया सहित अन्य नेताओं ने खगड़िया से प्रकाशित लोकप्रिय कोशी एक्सप्रेस द्वारा नववर्ष के अवसर पर संग्रहणीय प्रकाशित प्लानर 2022 का अवलोकन करते हुए प्रेसटीम को शुभकामनाएं दी।
जेडीयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि बिहार में कोशी एक्सप्रेस प्रेसटीम द्वारा जिले भर के सामाजिक कार्यकर्ताओं की भावनाओं पर आधारित संदेशों को प्रकाशित कर जन जन तक पहुंचाने का अद्भुत प्रयास किया है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर सुनील कुमार व संदीप केडिया ने संयुक्त रूप से कहा की विगत वर्ष पूर्व जब बिहार मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी का खगड़िया की धरती पर आगमन हुआ था, उन्होंने कोशी संध्या खबर दैनिक का अवलोकन करते हुए कहा था कि खगड़िया से प्रकाशित समाचारपत्र में रचनात्मक खबरों से जनमानस को लाभ होगा।
मालूम हो कि कोशी संध्या खबर दैनिक का सहयोगी प्रकाशन कोशी एक्सप्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रकाशन जनहित में करता रहा है।
विदित हो कि पत्रकारिता की मर्यादा को कायम रखने में तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष करने में भी उक्त प्रेस टीम की भूमिका सराहनीय रही है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक