भगत सिंह उर्फ सुबोध यादव बने राजद आपदा प्रकोेष्ठ के प्रदेश महासचिव… बधाई देने का सिलसिला जारी..
भगत सिंह उर्फ सुबोध यादव बने राजद आपदा प्रकोेष्ठ के प्रदेश महासचिव… बधाई देने का सिलसिला जारी…
खगड़िया-पटना/कोशी एक्सप्रेस/ अलौली निवासी राजद के समर्पित व समाज सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले भगत सिंह उर्फ सुबोध यादव को राजद आपदा प्रकोेष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पी के चौधरी नें प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत किया है। बताया गया है कि राजद प्रदेश अध्यक्ष व वरीय नेता जगदानंद सिंह के परामर्श के बाद बिहार प्रदेश जनता दल आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों का विस्तार करते हुए पूर्णगठित समिति में प्रदेश महासचिव पद सुबोध सिंह को सौंपा गया है।
राजद आपदा प्रकोेष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पी के चौधरी ने कहा कि नवमनोनीत प्रदेश महासचिव सुबोध सिंह पार्टी संगठन को सुद्वढ़ एवं धारधार बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभायेंगे तथा दल के संघर्षात्मक कार्यक्रमों में अपना योगदान करेंगे।
मालूम हो कि मनोयन पत्र देने के बाद राजद आपदा प्रकोेष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पी के चौधरी ने मनोनीत हुए नेता को माला पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।
भगत सिंह उर्फ सुबोध यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीब, दलित,मजदूर शोषित पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कार्य करती है। समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए संघर्षशील रहती है। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के विचारधारा को मजबूत करने के लिए हम लगातार जनसंपर्क कर आमजन को बताने का काम कर रहे हैं कि राजद ही है जो सभी को साथ लेकर चलती है और बिहार के विकास की बात कर रही है। महंगाई चरम पर है गरीब लोग इस मंहगाई के मार से परेशान है कोई न तो देखने वाला है और न कोई सुनने वाला है। बेरोजगारी बढ़ते जा रही है सभी विभागों को निजीकरण कर कार्यरत्त कर्मचारियों का भी छटनी किया जा रहा है युवाओं को रोजगार कहाँ देंगे। स्वास्थ्य ,शिक्षा सब चौपट हो गया है और सत्तारूढ़ पार्टी के नेता बस इस जुगत में लगे हैं कि कैसे जनता के पैसे को लूटकर अपना घर भरें। आमजनता मरते रहे इससे इन लोगों को कोई लेना देना नहीं है।
आमजनता अब इस गरीब बिरोधी सरकार से ऊब चुकी है और इस डबल ईंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। राष्ट्रीय जनता दल से आमलोग जुड़ रहे हैं और बिहार का मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बनाने का मन बना चुकी है।
वहीं आपदा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, आपदा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार उर्फ राजा चौधरी , राजद जिलाध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू, अलौली विधायक रामवृक्ष सदा, पूर्व नप सभापति मनोहर कुमार यादव, गजेन्द्र सिंह यादव, प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद यादव, अलौली प्रखंड अध्यक्ष हरिनंदन यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरेश पोद्दार, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुजय यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, प्रदेश नेता कन्हैया प्रसाद, ब्रजेश कुमार उर्फ भाषो चौधरी, राकेश कु. चौधरी, नवीन केडिया, प्रकाश राम, राजेश यादव, संजय कुशवाहा सहित अन्य राजद नेतागण ने मनोयन पर बधाई दी।
आपदा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार उर्फ राजा ने कहा कि हमलोग राष्ट्रीय जनता दल के सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं और राजद में मजबूत युवा साथी को जोड़ रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़कर लालू प्रसाद यादव को मजबूत करें और इस गरीब विरोधी निक्कमी सरकार को बिहार के गद्दी से उखाड़ फेंकने का काम करेगें।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक