मोदी सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है : छत्रपति यादव/ विधायक

 

Slider ImageSlider ImageSlider Image

Slider ImageSlider ImageSlider Image

मोदी सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है : छत्रपति यादव/ विधायक .. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 27 सितंबर 2021 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं अन्य किसान संगठन द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी 3 कृषि काले कानून लाए जाने के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया है, जिसमें खगड़िया जिला कांग्रेस कमेटी ने बंद का समर्थन करते हुए सड़क जाम, धरना प्रदर्शन, रेल रोकने एवं शांतिपूर्वक बाजार बंद कराने का अनुरोध करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजनों ने खगड़िया जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया और अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने कहा आज किसान 9 महीने से अधिक दिनों से तीन कृषि काले कानून को वापसी को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर हैं, लेकिन मोदी सरकार अपनी हठधर्मिता के कारण किसानों की एक भी नहीं सुन रहे हैं, इसी कारण किसान संगठन ने भारत बंद का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ अडानी, अंबानी जैसे बड़े बड़े पूंजीपतियों की सुनते हैं, और उन्हें लाभ पहुंचा कर करोड़ों का ऋण माफ करते हैं, उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, आमलोग परेशान है, लेकिन सरकार बेरोजगारी और महंगाई रोकने में नाकाम है, किसानों की मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक तीन कृषि काले कानून को सरकार निरस्त नहीं करती है, तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा और किसानों को कांग्रेस पार्टी समर्थन देती रहेगी। खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव ने किसान संगठन द्वारा भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए कहा कि आज किसान अपनी तीन कृषि काले कानून को लेकर आंदोलन कर रहे हैं हमारे अन्नदाता किसान सड़कों पर गर्मी, सर्दी,और बरसात में अपनी अपनी मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार अपने चहेते पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों अपने हाल पर छोड़ दिया है, इसलिए तमाम विपक्षी दलों के साथ कांग्रेस पार्टी ने किसानों की मांग के समर्थन में खड़ी है और जब तक किसानों की मांग नहीं मानी जाएगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। हमलोग किसान के साथ खड़े होकर उनका समर्थन करते रहे रहेंगे,उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने किसानों की आय दुगुनी करने की बात करते थे, वही मोदी सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

उक्त उक्त मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार अधिवक्ता, जिला महासचिव बीरेंद्र मोहन झा, कैलाश शर्मा, एन एस यूआई प्रदेश महासचिव नवीन यादव,एन एस यू आई कार्यकारी जिला अध्यक्ष गौरव कुमार,आसिफ नज़ीर, सदर प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष उदय कुमार यादव, कांग्रेस नेता मनोज चौधरी फूलचंद यादव, कारे लाल,कार्यलय मंत्री अवनी उर्फ टुन्नी आदि नेता उपस्थित ।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close