
खुशी: जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा की पौत्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रीतिभोज का हुआ शानदार आयोजन..आशीष देने उमड़े परिजन सहित गणमान्य लोग
खुशी: जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा की पौत्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रीतिभोज का हुआ शानदार आयोजन..आशीष देने उमड़े परिजन सहित गणमान्य लोग
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/अकसर लोग बेटे के जन्म के समय खुशियां मनाते नजर आते हैं तो वहीं बेटी के जन्म पर कई घरों में आज भी उत्साह कम ही देखने को मिलता है। लेकिन, हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बेटियों को भी बेटों से बढ़कर भगवान की ओर से दी गई सौगात मानते हैं और उनके जन्म पर जमकर खुशियां मनाते हैं।
इस बात का सटीक उदाहरण देखने को मिला चंद्रनगर स्थित जदयू की राजनीतिक सलाहकार समिति व मौर्य गैस एजेंसी की प्रोपराइटर अनुराधा कुमारी कुशवाहा परिवार में, उत्साह और उमंग का माहौल रात नजर आया। जिसमें परिजनों सहित जिले के सभी राजनीतिक दल के वरीय नेतागण, कार्यकर्ता, मीडियाकर्मियों ने हिस्सा लिया।
जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी द्वारा अपने निवास पर पौत्री का जन्मोत्सव उपरांत प्रीतिभोज कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया । मालूम हो कि जिसमें परिवार की महिलाएं व संबंधी शामिल रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि
समाज के सामने मिसाल पेश की है। इस परिवार में बेटी का जन्म हुआ तो सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने बेटी के जन्म को जोरदार उत्सव के रूप मनाकर सिर्फ शहर या राज्य को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को एक अहम संदेश दिया है। संदेश भी ऐसा, जिसे देखने वाले बस देखते ही रह गए।
मुख्य द्वार से लेकर अंदर का पूरा परिसर रंगबिरंगे गुब्बारों से सजा हुआ था। शाम 7 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। वहीं इस अवसर पर पूर्व मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा व विजय कुमार सिंह अपनी पौत्री (भतीजे हर्षवर्धन कुशवाहा) जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित प्रीतिभोज में आशीर्वाद देने के लिए पहुंच गए। पूरे परिवार के साथ जन्मदिन पर बिटिया को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया। वही समारोह में पधारे सभी आगंतुकों को चाचा राजवर्धन कुशवाहा द्वारा स्वागत किया जा रहा था।
इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, संदीप केडिया, कुलदीप कुमार ने कहा कि मुझे अपनों के खुशियों के बीच शामिल होने में बहुत ही आनंद आता है।
जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि अब समाज की सोच बदल रही है और कन्या के जन्म पर भी घरों में खुशियां मनाई जाती है। उन्होंने मातृ शक्ति से अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने और बच्चियों को अच्छी शिक्षा-दीक्षा देकर स्वावलंबी बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व महागठबंधन लोस प्रत्याशी संजय कुशवाहा, मो मासूम, राजीव रंजन , डॉ कनिका सहित काफी संख्या में ग्रामीण सहित जिले के कई लोगों ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर आशीर्वाद व उपहार भेंट किए।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*