खगड़िया जदयू सेवा दल प्रकोष्ठ का हुआ विस्तार… CM नीतीश कुमार के आदर्शों एवं विचारों को यह टीम आगे बढ़ाएगी.- बबलू मंडल
खगड़िया जदयू सेवा दल प्रकोष्ठ का हुआ विस्तार… CM नीतीश कुमार के आदर्शों एवं विचारों को यह टीम आगे बढ़ाएगी.- बबलू मंडल… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 25 जुलाई 2021 को जदयू कार्यालय में जदयू सेवादल जिला एवं प्रखंड कमेटी के विस्तार के लिए एक बैठक हुई।
मालूम हो कि जिला जदयू कार्यालय में सेवा दल दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी पटेल के निर्देशानुसार एंव उनके अनुमोदन के तत्पश्चात पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा, जद यू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, सेवा दल प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज कुमार चैधरी, सेवा दल के जिला संगठन प्रभारी सावन कुमार एंव जिला प्रवक्ता रौशन राणा प्रताप ने संयुक्त रूप से खगडिया जद (यू०)सेवा दल प्रकोष्ठ जिला संगठन एंव प्रखंड अध्यक्ष कमिटी का विस्तार किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव -सह-पूर्व विधानसभा प्रत्याशी साधना देवी , जद (यू०)जिला अध्यक्ष बब्लू मंडल ,उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा ,जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन,दीपक कुमार सिंह आदी पदाधिकारीयो कि गरिमयी उपस्थिति थे।
खगड़िया जदयू सेवादल प्रकोष्ठ के जिला प्रखंड अध्यक्ष, जिला महासचिव एवं जिला उपाध्यक्षय तथा सेवादल सचिव पद पर मनोनीत कि सूची इस प्रकार से है-
उपाध्यक्ष:-
1.अंजय कुमार देव
2.रामनिवास
3. किरण देव कुमार उर्फ करण
प्रखंड अध्यक्ष:–
1.नीरज कुमार रार्म (खगडिया)
2.गुड्डू पासवान (अलौली)
2.मो.बेलाल हुसैन। (गोगरी)
4.राजीव कु०उर्फ पप्पू (परवत्ता)
5.पवन कुमार (चैथम)
6.कुमार मनोज(मानसी)
7.शिवनंदन कुमार (बेलदौर)
जिला महासचिव-
विमल कुमार यादव, संजीव कुमार भगत, मोहम्मद नसीम आलम, मिथिलेश कुमार, चंदन कुमार, लालो यादव, देशरत्न अंबाजी
जिला सचिव-
कृष्ण पटेल, त्रिवेणी महत्व, अरविंद पासवान, अरविंद यादव, सरवन कुमार, रोहित कुमार उर्फ फंटूश, संतोष कुमार, रजनीश कुमार, बुद्धन सदा ,अविनाश कुमार, खुश, प्रकाश कुमार, बबलू कुमार, सोनू कुमार सिंह, संतोष कुमार, रूद्र कुमार, मंटू शाह, रविंद्र कुमार, विजय कुमार को मनोनीत किया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर