खगड़ियाः पप्पू यादव की रिहाई को लेकर आर-पार की मूड में जाप की सेना…16 जुलाई को होगा महा धरना- मनोहर यादव

खगड़ियाः पप्पू यादव की रिहाई को  लेकर आर-पार की मूड में जाप की सेना…16 जुलाई को होगा महा धरना- मनोहर यादव.. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ रविवार 11 जुलाई 2021 को स्थानीय कृष्णापुरी बलुवाही स्थित जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक जिला कार्यालय में जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई के सवाल पर एक दिवसीय बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव एवं संचालन वार्ड पार्षद चंद्रशेखर कुमार ने किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कृष्णानंद यादव ने कहा कि आज सिर्फ एक व्यक्ति के जेल में रहने से राज्य एवं केंद्र सरकार अराजकता की प्रकाष्ठा को पार कर चुकी है, चाहे वह महंगाई की बात हो चाहे वह बढ़ते अपराध का सवाल हो उन्होंने कहा कि जन आंदोलन ही एकमात्र हथियार है जिसके माध्यम से दूध का दूध पानी का पानी संभव है। सरकार के नापाक इरादे को बिहार की जनता जान चुकी है किसी भी सूरत में इस इसे सफल होने नहीं दिया जाएगा ।
अपने संबोधन में जाप लोकतांत्रिक के प्रदेश महासचिव सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि संगठन की ताकत सेवा और संघर्ष ही पप्पू यादव जी की असली हथियार है, इन्होंने गांव जाकर संगठन बनाकर ग्रामीणों को सहयोग करने पर बल दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा 20 वर्षों से पप्पू यादव जी के विचार को आत्मसात कर सुख दुख में संघर्ष करता रहा हूं मैं कुछ बनू या ना बनु पप्पू यादव जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता रहूंगा।
युवा शक्ति पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि जन आंदोलन ही पप्पू यादव जी के सिपाही की असली पहचान है, इसलिए जननायक पप्पू यादव की रिहाई बढ़ती महंगाई एवं राज्य में बढ़ते अपराध के सवाल पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।जिसके प्रथम चरण में 16 जुलाई को खगड़िया समाहरणालय न्यायालय के समक्ष एक दिवसीय महा धरना दिया जाएगा । दूसरे चरण में हजारों कार्यकर्ता के साथ जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी दी जाएगी इस बैठक को संबोधित करते हुए अलौली विधान सभा पूर्व प्रत्याशी बोढन सदा ने कहा कि पप्पू यादव जी समाज के अंतिम व्यक्ति तक की आवाज हैं इन्हे जेल में बंद रखकर बिहार की आवाज को बंद कर दिया गया ।
जन अधिकार युवा परिषद जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू किसान सेल जिला अध्यक्ष सुनील चैरसिया एससी-एसटी सेल जिला अध्यक्ष किशोर दास जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार राणा अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीत सरकार ,पैक्स अध्यक्ष साकेत सिंह बबलू ,नागेश्वर चैरसिया ,श्रीमती डेजी ,अर्चना देवी ,अजीत कुमार पप्पू आलम राही ,संजय सिंह ,अनिल, रवीश यादव ,कृष्णा यादव, शिवजी दास ,संजय यादव ,राजा कुमार ,श्रवण कुमार मनीष कुमार, अशोक मालाकार अमृतराज ,अजीत तिवारी, सहित दर्जनों साथियों ने संकल्प लिया कि पप्पू यादव तेरे इशारे पर अपनी जान लूटा देंगे। वही जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार ने अलौली प्रखंड कमेटी का विस्तार करते हुए शुभम कुमार सिंह को अलौली प्रखंड अध्यक्ष जन अधिकार छात्र परिषद मनोनीत किया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त किया कि निश्चित रूप से शुभम कुमार सिंह जी के नेतृत्व में जन अधिकार छात्र परिषद अलौली प्रखंड में सामाजिक राजनीतिक और छात्रों के सवाल पर बेहतर प्रदर्शन करने का काम करेगी इस अवसर पर अमित कुमार पांडव कुमार हेमा कुमारी सौरभ कुमार रणजीत यादव शैलेंद्र यादव जगदीश सदा श्रीकांत पौदार मनी चंद्र कुमार राम लखन यादव महेश पोदार मोहम्मद झंझार जवाहर यादव अन्य लोग उपस्थित थे।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close