
खगड़ियाः लोस प्रभारी विक्रम यादव व युवा जिलाध्यक्ष ईं.राज कुशवाहा ने 59 युवाओं पर भरोसा जताया… नये कमिटी का विस्तार कर जदयू के समर्पित लोगों दी “नई जिम्मेदारी”
खगड़ियाः लोस प्रभारी विक्रम यादव व युवा जिलाध्यक्ष ईं.राज कुशवाहा ने 59 युवाओं पर भरोसा जताया… नये कमिटी का विस्तार कर जदयू के समर्पित लोगों दी “नई जिम्मेदारी”…. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 26 जून 2021 को कचहरी रोड स्थित युवा जदयू कार्यालय में कोरोना गाईडलाइन का अनुपालन करते हुए नये कमिटी का विस्तार किया गया।
मालूम हो कि युवा जिलाध्यक्ष इंजीनियर राज कुशवाहा एवं लोकसभा प्रभारी विक्रम यादव द्वारा नये कमिटी की विस्तार कर जदयू पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकत्ताओं को नई जिम्मेदारी दी है।
विदित हो कि युवा जिलाध्यक्ष राज कुशवाहा ने खगड़िया प्रखंड अध्यक्षों, नगर अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारियों, जिला उपाध्यक्ष सहित जिला महासचिव की सूची जारी कर दी है। नये कमिटि में 59 लोगों को जगह दी गई है। जिसमें 7 प्रखंड अध्यक्ष, 2 नगर अध्यक्ष, 4 विधानसभ प्रभारी, 12 जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष, 1 कोषाध्यक्ष, 14 जिला महासचिव, तथा 19 को जिला सचिव बनाया गया है।
इस बाबत लोकसभा प्रभारी विक्रम यादव ने बताया कि नये कमेटी में शामिल सभी नवमनोनीत लोगों को वर्चुल संवाद कर उन्हें वाटसअप के माध्यम से मनोनीत पत्र भेजा जा रहा है। वहीं उन्हेांने कहा कि जदयू के समर्पित युवा कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है। इस कमेटी में सभी जाति वर्गों का पूरा ख्याल रखा गया है।
उन्होंने कहा कि टीम हर चुनौती से लडने के लिए सक्षम है। यह सबसे मजबूत टीम होगी। उन्होंने सभी मनोनीत पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा है कि वे पार्टी हित में कार्य करें।
मौके पर पार्टी के विकास कुमार भी मौजूद थे।
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…