खगड़ियाः डीएम डा.आलोक रंजन घोष ने शिशुओं को दो बूंद पोलियो खुराक पिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ…

 

खगड़ियाः डीएम डा.आलोक रंजन घोष ने शिशुओं को दो बूंद पोलियो खुराक पिलाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ… खगड़िया/कोशी एक्स्प्रेस/आज दिनांक 27.06.21 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा खगड़िया प्रखंड के मध्य विद्यालय कुतुबपुर, कोठिया में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 5 शिशुओं को दो बूंद पोलियो खुराक पिलाकर किया गया । खगड़िया जिले में इस अभियान के तहत लगभग 3.73 लाख उन शिशुओं को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जानी है, जिनकी उम्र 5 वर्ष से कम है। यह अभियान 27 जून से 1 जुलाई तक चलाया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि कोई भी शिशु, जो 5 वर्ष से कम आयु का हो, पोलियो खुराक से वंचित ना रहे। आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर बच्चों को खुराक पिलाया जाएगा और इस अभियान को सफल बनाया जाएगा। इस अभियान की बदौलत ही पोलियो का उन्मूलन करने में सफलता प्राप्त हुई है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी देवनंदन पासवान, एसीएमओ डॉक्टर आर एन चैधरी, डीपीएम हेल्थ पवन कुमार, यूनिसेफ के प्रतिनिधि एजाज, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ वरूण सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बच्चों को पोलियो खुराक दिलाने के लिए उपस्थित थीं।
उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने इस क्षेत्र में स्थित 2 आंगनवाड़ी केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और इनके लिए पहुंच मार्ग बनवाने के संबंध में विचार कर ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस क्षेत्र में स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जिलाधिकारी ने सरकारी जमीन उपलब्ध रहने की जानकारी ली और निर्मित हो रहे पंचायत सरकार भवन को देखा। चूंकि वर्तमान में कोठिया पंचायत, नगर परिषद खगड़िया में सम्मिलित हो गया है, अतः इस भवन को भी स्वास्थ्य उप केंद्र बनाने पर विचार किया जा सकता है। अपने बीच जिलाधिकारी को उपस्थित पाकर स्थानीय जनता उत्साहित थी।

 

पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close