अच्छी खबर: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के साथ सांसद चौ. महबूब अली केसर की वार्ता रही सफल… जिले की पांच महत्वपूर्ण बायपास सड़कें सहित स्टेशन रोड की जर्जर सड़क का होगा कायाकल्प…
अच्छी खबर: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के साथ सांसद चौ. महबूब अली केसर की वार्ता रही सफल…जिले की पांच महत्वपूर्ण बायपास सड़कें सहित स्टेशन रोड की जर्जर सड़क का होगा कायाकल्प… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया सांसद चौ. महबूब अली केसर ने खगड़िया जिले के महत्वपूर्ण बायपास निर्माण कार्य को उच्च प्राथमिकता के आधार पर कराने हेतु एक हाईलेवल मीटिंग पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के साथ हुई।
सांसद के निजी सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आज सांसद और मंत्री के साथ बैठक सार्थक रही और खगड़िया जिले के पांच महत्वपूर्ण बायपास सड़कें निर्माण कार्य प्रक्रिया को बढ़ाते हुए अब टेंडर की प्रक्रिया में है तथा उन पांचं सड़को की निविदा प्रक्रिया अगले साठ दिनों में कर लेने की सहमति बनी। निजी सचिव ने यह भी बताया की पथ निर्माण मंत्री ने ततछन संबंधित पदाधिकारियों को इस बाबत निर्देशित भी किया।
विदित हो कि खगड़िया बाजार नगर बायपास सड़क (2.80कि मि) के चौड़ीकरण और निर्माण का कार्य, खगड़िया सोनमंखी घाट पथ में रोज बड एकेडमी से बछोत्ता होते हुए भिर्याही पोखर तक बायपास सड़क का निर्माण, बीएसएनएल ऑफिस से एडीएम आवास होते हुए गौशाला मोड पथ तक बायपास सड़क का निर्माण कार्य, संसारपुर एनएच 31 से गुदरिया स्थान भाया गौराशक्ति महसौरी (3.80कि मि) तक बायपास पथ का निर्माण कार्य तथा भगवान हाईस्कूल गोगरी से जीएन बांध होते हुए परवत्ता सुल्तानगंज घाट पथ में फतेहपुर तक बायपास सड़क का निर्माण कार्य का टेंडर होकर कार्य का शुभारंभ होना है जो अब बहुत कम समय की बात है। उन्होंने यह भी बताया की जो भी विलंब हुआ उसका एक बड़ा कारण कोरोना महामारी था। सांसद खगड़िया लोकसभा क्षेत्र की एक एक समस्या के लिए व्यक्तिगत रूप से चिंतित हैं और लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। इसी तरह खगड़िया शहर के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड की NOC भी प्राप्त हो चुकी है तथा फिजीबिलिटी रिपोर्ट भी पथ निर्माण विभाग को प्राप्त हो चुकी है इसलिए शहर वासियों की इस सब से बड़ी समस्या का निदान भी उच्च प्राथमिकता के आधार पर करने का आश्वासन पथ निर्माण मंत्री ने दिया है।
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…