
खगड़ियाः DDC अभिलाषा शर्मा ने की मनरेगा कार्यक्रमों एवं वृक्षारोपण की गहन समीक्षा….1 सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का दिया निर्देश…
खगड़ियाः DDC अभिलाषा शर्मा ने की मनरेगा कार्यक्रमों एवं वृक्षारोपण की गहन समीक्षा….1 सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का दिया निर्देश…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज शुक्रवार 25.06.21 को उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो और वृक्षारोपण कार्यक्रम की गहन समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस बैठक में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री शहादत हुसैन पीएम, लीड यशपाल सहित सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, कनीय अभियंता, पंचायत रोजगार सेवक एवं पंचायत तकनीकी सहायक भी शामिल हुए। उप विकास आयुक्त ने 1-1 पंचायत में मनरेगा के कार्यों एवं वृक्षारोपण की समीक्षा की एवं खराब प्रदर्शन करने वालों को सुधारने की चेतावनी भी दी।
सर्वप्रथम वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि 9 अगस्त, पृथ्वी दिवस के आयोजन से पूर्व सभी पंचायतों में वृक्षारोपण हेतु शत प्रतिशत गड्ढा खोद लेना है। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा यह सुनिश्चित कराएंगे कि वन विभाग अथवा संवेदक से वृक्ष प्राप्त कर संबंधित पंचायत रोजगार सेवक को हस्तगत कराएंगे। वृक्षारोपण के सभी योजनाओं को तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। जिन पंचायतों में वृक्षारोपण की योजना अभी तक स्वीकृत नहीं की गई है, उन पंचायतों में भी कम से कम 10- 10 यूनिट वृक्षारोपण करना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पंचायत रोजगार सेवकों को वृक्षारोपण हेतु गड्ढा खुदाने की तस्वीर व्हाट्सएप ग्रुप पर डालने का निर्देश दिया गया। पंचायत रोजगार सेवक को कितने पौधे हस्तगत कराए गए, इसका भी प्रतिवेदन रोजाना लेने का निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पूर्ण आवासों के मजदूरी का भुगतान 1 सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया गया। मजदूरी का भुगतान लंबित रहने पर उन्होंने गहरी चिंता जताई और कहा कि जिन पंचायतों में मजदूरी भुगतान लंबित रहेगा, इसके लिए जिम्मेदार लोग चिन्हित किये जाएंगे और कार्रवाई के जद में आएंगे। इससे संबंधित मटेरियल भुगतान के लंबित मामलों को भी 1 सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया।
मनरेगा संबंधी सभी योजनाओं का मस्टर रोल निर्गत करने का निर्देश भी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं कनीय अभियंताओं को दिया गया। किस पंचायत में कितना मस्टर रोल जनरेट होता है, इसका भी नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश देते हुए कहा गया कि जिस पंचायत रोजगार सेवक द्वारा निर्धारित संख्या में मस्टर रोल जनरेट नहीं कराया जाएगा उन्हें भी चिन्हित किया जाएगा।
विदित हो कि मनरेगा कार्यों की नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण करने से बिहार राज्य में खगड़िया जिला की रैंकिंग 24वें स्थान से सुधरकर उल्लेखनीय वृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। इसके लिए उप विकास आयुक्त ने सभी को बधाई दी और पूरे मनोयोग और टीम भावना के साथ काम करने का निर्देश दिया।
मनरेगा के अंतर्गत खगड़िया, अलौली, चैथम और बेलदौर प्रखंड में ससमय भुगतान की स्थिति अच्छी होने पर उप विकास आयुक्त ने संतोष जताया एवं मानसी, गोगरी एवं परबत्ता के कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को शत प्रतिशत भुगतान कराने का निर्देश दिया। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, पंचायत रोजगार सेवक एवं लेखपालों को मजदूरी का लंबित भुगतान 3 दिनों के अंदर समाप्त करने का निर्देश दिया गया।
मानसी के कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को कम मानव दिवस सृजित करने पर चेतावनी दी गई एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
जिन पंचायतों के पंचायत रोजगार सेवकों का प्रदर्शन खराब है उन्हें भी 3 दिन के अंदर अपने कार्यशैली में सुधार करने का निर्देश उप विकास आयुक्त ने दिया और कहा कि यदि वे नहीं सुधरेंगे, तो कार्रवाई की जा सकती है।
लंबित व अस्वीकृत संव्यवहार को भी पूर्ण करने का निर्देश लेखपालों को दिया गया। उप विकास आयुक्त ने सभी कनीय अभियंताओं, मनरेगा एवं पंचायत तकनीकी सहायकों को योजनाओं की लंबित मापीपुस्त को 3 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश देते हुए श्री शहादत हुसैन को इसका मॉनिटरिंग करने का निदेश दिया। खराब प्रदर्शन करने वाले सभी चिन्हित पंचायतों में मापीपुस्त के पूरा भरने की निगरानी विशेष रुप से की जाएगी।
उप विकास आयुक्त ने सभी कनीय अभियंताओं को जल निकायों के निरीक्षण करने एवं वृक्षारोपण का भी निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इस संबंध में उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जो पंचायत नवसृजित नगर निकायों में शामिल हो गए हैं उनमें भी जल निकायों का निरीक्षण किया जाएगा।
अंत में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा तथा इससे जुड़े हुए कर्मियों को शत प्रतिशत कार्य पूर्णता 1 सप्ताह के अंदर प्राप्त करने का निर्देश दिया गया और कल से ही वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खोदने का काम शुरू करने का निर्देश दिया गया। बेहतर कार्य निष्पादन प्रस्तुत करने वाले सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…