
जरुरी सूचना: कल 25 जून को खगड़िया में कोरोना टीकाकरण स्थगित… टीका कर्मियों को लगातार काम के बाद विश्राम देय…
जरुरी सूचना: कल 25 जून को खगड़िया में कोरोना टीकाकरण स्थगित… टीका कर्मियों को लगातार काम के बाद विश्राम देय…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज दिनांक 24.06.21 को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने तय किया कि कल जिले के किसी भी टीकाकरण सत्र स्थल पर कोरोना का टीका नहीं दिया जाएगा। सभी टीका कर्मी विगत कई माहों से टीकाकरण कार्य में संलग्न हैं और छुट्टी के दिन भी टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं।
लगातार काम के बाद इन्हें भी विश्राम की जरूरत है। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 25.06.21 को खगड़िया जिले के किसी भी टीकाकरण सत्र स्थल पर टीकाकरण का कार्य नहीं किया जाएगा।
मालूम हो कि बहुत सारे टीकाकरण सत्र स्थल ऑफलाइन मोड में भी चल रहे हैं और टीकाकृत लोगों के कोविड पोर्टल पर डेटा प्रविष्टि का कार्य लंबित है। अतः कल ऐसे लंबित डेटा की प्रविष्टि का कार्य ही होगा, ताकि टीकाकृत लोगों और पोर्टल पर प्रविष्टि की गई संख्या में अंतर समाप्त हो सके। साथ ही टीकाकरण सत्र स्थलों से संबंध लोगों का सूचीकरण भी कराया जाएगा, ताकि ऐसे चिन्हित लोगों का टीकाकरण कराया जा सके।
विश्राम के बाद पुनः नई ऊर्जा के साथ टीका कर्मी टीकाकरण के महा अभियान को सहयोग दे सकेंगे।
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…