बिहार: लोकप्रिय युवा जदयू नेता सूरज कुमार उर्फ विक्रम यादव को ‘‘खगड़िया लोकसभा प्रभारी’’ पद की मिली नई जिम्मेवारी… जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने अपने सभी जदयू साथियों के साथ बुके एवं फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं…
बिहार: लोकप्रिय युवा जदयू नेता सूरज कुमार उर्फ विक्रम यादव को ‘‘खगड़िया लोकसभा प्रभारी’’ पद की मिली नई जिम्मेवारी… जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने अपने सभी जदयू साथियों के साथ बुके एवं फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/बिहार प्रदेश युवा जनता दल यू (दक्षिण) के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने नये युवा जदयू जिलाध्यक्ष व लोकसभा प्रभारी की सूची विगत 3 अप्रैल 2021 को जारी की। मालूम हो कि उक्त जारी पत्र में 17 नये जिलाध्यक्ष व 13 लोकसभा प्रभारी नामित किये गये।
जिसमें खगड़िया लोकसभा प्रभारी पूर्व जदयू युवा जिलाध्यक्ष सूरज कुमार उर्फ विक्रम यादव को दायित्व सौंपा है।
आज 5 अप्रैल 2021 को स्थानीय कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय (कर्पूरी सभागार) में जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने अपने जदयू साथी सुनीत कुमार चो’धरी, रामबिलास महतो, रमाशंकर सिंह, पंकज गुप्ता, विकास कुमार सिंह, कन्हैया साह, अनुज कुमार शर्मा, वकील सिंह सहित अन्य नेतागण ने नव नामित युवा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम यादव को युवा जद यू0 के खगड़िया लोकसभा प्रभारी बनाए जाने पर बुके एवम फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं ।
जिलाध्यक्ष बबलू मंडल नेविश्वास जताया कि पार्टी ने जिस विश्वास से विक्रम यादव को एक बड़ी जिम्मेवारी दी है, उसे वे बखूबी ईमानदारी पूर्वक पार्टी हित मे कार्य को आगे बढ़ाएंगे एवं संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करेंगे।
वहीं विक्रम यादव ने समस्त जदयू के साथी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान ने जिस विश्वास के साथ यह महत्त्वपूर्ण दायित्व हमारे कंधें पर सौंपा है, उसे वे सभी समर्पित पार्टी नेताओं, कार्यकत्ताओं को साथ लेकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीशजी के महान संकल्पों को वे सबका साथ और न्याय के साथ विकास का संदेश सरजमी पर साकार करेंगे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक