खगड़ियाः ABVP ने मैट्रिक एक्जाम में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित… तरक्की के लिए शिक्षा जरूरी है… शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है-अमन पाठक

खगड़ियाः ABVP ने मैट्रिक एक्जाम में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित… तरक्की के लिए शिक्षा जरूरी है… शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है-अमन पाठक.. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज बुधवार को रानी सकरपुरा पंचायत स्थित अवध नारायण इंटर कॉलेज परिसर में छात्र सम्मान समारोह हुआ। बताया गया है कि मैट्रिक एक्जाम की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मालूम हो कि उक्त छात्र सम्मान समारोह का आयोजन एभीपीबी रानी सकरपुरा के प्रखंड सह संयोजक दिग्विजय कुमार द्वारा किया गया।
सम्मान समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले शिशुपाल कुमार 447, ऋषिका केसरी (चुलबुल) 420, नंदनी कुमारी 418, निशा कुमारी 415 ने  अपने गांव का और जिले का नाम रौशन किया । सम्मान समारोह में छात्रों को अंग वस्त्र एवं कलम देकर प्रोत्साहित किया गया। छात्र सम्मान समारोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रखंड संयोजक दिग्विजय कुमार के द्वारा बताया गया कि छात्रों को किस तरह से तैयारी करनी चाहिए जिससे कि आने वाले परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी असफल ना हो और अच्छे नंबर से पास हो। उन्होंने कहा बच्चों को एक समय सारणी बनाना चाहिए और उसी समय सारणी के अनुसार पढ़ाई करनी चाहिए जिससे कि वह कम समय में भी अधिक से अधिक नंबर ला सकें और अपने अपने साथ-साथ गांव एवं जिले का नाम रोशन कर सकें ।
मौके पर उपस्थित खगड़िया जिला के नगर सह मंत्री अमन पाठक द्वारा बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई और कहा कि जो विद्यार्थी इस बार अच्छे नंबर नहीं ला सके हैं उनके लिए बस उन्होंने इतना ही कहा है की जीवन में अभी बहुत इम्तहान बाकी है जिनको पास करना है यह आखिरी इम्तिहान नहीं है इससे भी बड़े-बड़े इम्तिहान आगे आने वाले हैं जिनके लिए सभी छात्र एवं छात्राएं कठिन परिश्रम एवं मेहनत करें और आगे आने वाले इम्तिहान में अच्छे से अच्छे नंबर लाकर गांव एवं जिले का नाम रोशन करें। अमन पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि ‘‘मंजिलें मिले ना मिले यह मुकद्दर की बात है अगर हम कोशिश भी ना करें यह तो गलत बात है । सम्मान समारोह में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने कहा कि आने वाले इम्तिहान में वह और अच्छी तरह से मेहनत करेंगे और अच्छे नंबर लाकर अपने गांव एवं जिले का नाम रोशन करेंगे ।
मौके पर मौजूद अवध नारायण इंटर कॉलेज के सभी शिक्षक मौजूद थे उन्होंने भी छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और बताया कि यह छात्रों के मेहनत का फल है जो इतने अच्छे नंबर से बिहार बोर्ड एग्जाम में उत्तीर्ण हुए हैं।और विद्यालय का नाम रौशन किया।, मौके पर, परिषद के कार्यकर्ता, उदित कुमार सिंह, प्रखंड संयोजक अंशु पाठक, अमन पाठक, उपस्थित थे !

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close