खगड़ियाः  बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ इकाई कोरकमिटि की हुई बैठक—-कई मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा… अब राज्य भर के आवासकर्मी अपनी ‘‘सेवा स्थायीकरण’’ को लेकर माननीय पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर हैं- राकेश पासवान शास्त्री

खगड़ियाः  बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ इकाई कोरकमिटि की हुई बैठक—-कई मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा… अब राज्य भर के आवासकर्मी अपनी ‘‘सेवा स्थायीकरण’’ को लेकर माननीय पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर हैं- राकेश पासवान शास्त्रीखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 2अप्रैल  2021 को बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ इकाई खगड़िया के कोरकमिटि के वरीय नेताओं में क्रमशःसंघ के जिलाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ,संयोजक संतोष आर्या,सह जिला उपाध्यक्ष चुनचुन सिंह, राकेश कुमार, रूबी कुमारी अकेली एवं राजेश कुमार कोशी महाविद्यालय मैंदान में एक जगह बैठ कर संघ का पंजीकरण करवाने तथा ग्रामीण आवास कर्मियों की सेवा स्थायीकरण व वेतनमान सहित विभिन्न मार्गों को लेकर हाई कोर्ट में रीट याचिका दायर करने, स्वयं शपथ पत्र जमा कराने एवं इस कार्य हेतु निमित्त कोष संग्रह करने को लेकर वापस में मंत्रणा की।
मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के अधीन इन्दिरा आवास योजना अब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2014 से संविदा पर नियोजित एवं कार्यरत ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, ग्रामीण आवास लेखा सहायक एवं ग्रामीण आवास सहायक अल्प मानदेय पर सरकार द्वारा निमित्त मूल कार्य के अलावे विभागीय तथा जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य निपटारा करते आ रहे हैं।जो इस भीषण महंगाई के दौर में पारिवारिक भरण-पोषण,चिकित्सा व बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना असम्भव है। इस बाबत राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्राफ और जिला नेतृत्व के द्वारा वर्ष 2015 से अबतक आवास कर्मियों की सेवा स्थायीकरण व वेतनमान सहित विभिन्न मार्गों को लेकर मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, विभागीय प्रधान सचिव आदि संबंधित तक पत्राचार किया जाता रहा है।जिला तथा राज्य स्तर पर धरना -प्रदर्शन व हड़ताल के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया गया है। परन्तु हमारी मांगों के प्रति कभी भी सरकार गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया।ऐसे में अब खगड़िया जिला सहित राज्य भर के आवास कर्मियों अपनी मांगों की पूर्ति हेतु माननीय पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर हैं।उन्होंने संघ का पंजीकरण करवाने पर बल दिया।
वहीं संघ के जिला संयोजक संतोष आर्या,चुनचुन सिंह व राकेश कुमार ने संघ का पंजीकरण करवाने तथा हाई कोर्ट में रीट याचिका दायर करने को लेकर आवास कर्मियों से आवश्यक सहयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि सभी आवास कर्मी दो दिनों के अन्दर स्वयं शपथ पत्र भर कर जमा करें तभी अगला कदम उठाया जाएगा।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close