खगड़ियाः शहीद किशोर कुमार मुन्ना एवं शहीद मो०जावेद अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ रोमांचक मुकाबला …मुजफ्फरपुर टीम ने समस्तीपुर टीम को हराकर कप अपना कब्जा जमाया…. पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव ने पुरुस्कार वितरण पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ‘‘खेल में हार जीत लगी रहती है’’

खगड़ियाः खगड़ियाः शहीद किशोर कुमार मुन्ना एवं शहीद मो०जावेद अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ रोमांचक …मुज्जफरपुर टीम ने समस्तीपुर टीम को हराकर कप अपना कब्जा जमाया…. पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने पुरुस्कार वितरण पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ‘‘खेल में हार जीत लगी रहती है’’… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज दिनांक-27.03.2021 शनिवार को जननायक स्टेडियम खगड़िया में खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा आयोजित शहीद किशोर कुमार मुन्ना एवं शहीद मो०जावेद अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच समस्तीपुर बनाम मुज्जफरपुर के बीच खेला गया।समस्तीपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 22.1 ओवर में ही सभी विकेट खोकर मात्र 87 रन बना सकी , जबाब में खेलते हुए मुज्जफरपुर के बल्लेबाज ने मात्र 10.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत हासिल कर लिया। समस्तीपुर के बल्लेबाज गिरधर यादव 22 रन, मेहराज 31 रन, अफसान खान 12 रन बनाए वहीं मुज्जफरपुर के बल्लेबाज सैनकी 10 रन, जिशन 27 रन एवम साहिल नाबाद 50 रन बनाए और जीत हासिल कर लिया।
समस्तीपुर के गेंदबाज सुधीर ने 5 ओवर में 33 रन देकर 1विकेट वहीं मुज्जफरपुर के संदेश 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए मयंक दो विकेट अपने नाम किए जबकि रंजन निशांत और अविनाश ने एक एक विकेट हासिल किए।
मैच के निर्णायक भूमिका में समस्तीपुर के शोभित और खगड़िया के मनोहर कुमार यादव थे।
आज के क्रिकेट मैच का उद्घाटन व्यवसाई सह बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष संजीव प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह ने दोनों खिलाड़ियों परिचय कर किया था।
पुरुस्कार वितरण पूर्व नगर सभापति सह खेल प्रोत्साहन समिति के संयोजक मनोहर कुमार यादव ने किया। पुरुस्कार वितरण के पूर्व श्री यादव ने कहा कि यह जो अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट मैच हुआ है यह पिछले वर्ष स्टेट लेवल का मैच शहीद किशोर कुमार मुन्ना एवं शहीद मो० जावेद क्रिकेट मैच होना था सारी तैयारी हो चुकी थी लेकिन आचनक कोविड 19 बीमारी पूरे विश्व में फैल गया और मैच नहीं हो पाया।फिर खेल प्रोत्साहन समिति ने इस वर्ष अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया।इस टूर्नामेंट में छः जिला की टीम भाग लिया और सभी जिले के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन किया। आगे भी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा अन्य खेल का भी आयोजन करेगी जिससे खगड़िया जिला के खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा और खेल क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकेंगे। मैं हमेशा खिलाड़ियों की मदद करता हूं और करते रहूंगा। मैं खेल को बढ़ावा देने के लिए नगर परिषद खगड़िया से दो बार जिला क्रिकेट संघ को पांच पांच लाख रुपए का क्रिकेट किट दिया और दो बार हॉकी के खिलाड़ियों पांच पांच लाख रुपए का किट दिया हूं।
दोनों टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है।इसलिए समस्तीपुर की टीम को निराश होने की जरूरत नहीं है आपलोगों ने अच्छा प्रदर्शन किया तभी तो आज फाइनल मैच में भाग लिया। विजयी मुजफ्फरपुर की टीम को बधाई दी कि अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल किया।
सबसे पहले रनर टीम समस्तीपुर के कप्तान को शील्ड और इनाम के रूप में15 हजार रूपए दिया एवम उसके बाद विनर टीम मुज्जफरपुर के कप्तान को शील्ड और इनाम के रूप में 25 हजार रूपए दिया गया ।मुज्जफरपुर के खिलाड़ी जिसान को मेन ऑफ द सीरीज का पुरुस्कार दिया गया, मेन ऑफ द मैच मुजफरपुर के संदेश कुमार,बेस्ट बॉल और बेस्ट फिल्डर का अवार्ड रंजन यादव को दिया गया।
मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार,पूर्व नगर पार्षद मो रुस्तम अली, रविश्चंद्र सिन्हा, मो जावेद अली, जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद,रजनीकांत वर्मा,अनिल यादव, युगल किशोर,मनोज कुमार,देवराज, वेद प्रकाश, राजेश सिन्हा आदि उपस्थित थे।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close